बेन स्टोक्स को इंग्लैंड ने दिया झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से किया बाहर, इस बूढ़े खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने में लगभग दो महीने बाकी हैं। हाल ही में सामने आए संभावित शेड्यूल के मुताबिक 19 फरवरी से PAK vs NZ भिड़ंत के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले धाकड़ ऑलराउंडर को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
England gave shock to Ben Stokes dropped him from Champions Trophy 2025 this old player replaced him

Ben Stokes: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने में लगभग दो महीने बाकी हैं। हाल ही में सामने आए संभावित शेड्यूल के मुताबिक 19 फरवरी से पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड भिड़ंत के साथ टूर्नामेंट का आगाज होगा। लेकिन क्रिकेट प्रेमी अभी भी इसके आधिकारिक कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फैंस के लिए बुरी खबर आई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खूंखार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस धुरंधर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से ड्रॉप कर हर किसी को चौंका दिया है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए Ben Stokes

Champions Trophy 2025

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियां शुरू कर दी है। अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान और दुबई में इसके मुकाबलों का आयोजन होगा। हालांकि, टूर्नामेंट का आधिकारिक कार्यक्रम अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन इससे पहले ही इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

 इस टीम की कमान धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर के हाथों में सौंपी गई है। उनकी अगुवाई में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था। लिहाजा, अब उनकी कोशिश टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने की होगी। लेकिन, स्क्वॉड का ऐलान करने के साथ ही टीम से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनकी जगह बूढ़े टेस्ट प्लेयर की एंट्री कराई है।

इस वजह से नहीं मिली टीम 

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए धाकड़ बल्लेबाज बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को टीम में शामिल नहीं किया है, जिससे हर कोई हैरान है। 33 वर्षीय ऑलराउंडर चोटिल होने की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। दिसंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दौरान वह इंजर्ड हो गए थे, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। उन्हें अभी ठीक होने में और समय लगेगा। इसकी वजह से बेन स्टोक्स को भारत दौरे के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी ड्रॉप कर दिया है। आपको बता दें कि उनकी जगह इस फॉर्मेट में सालभर बाद 33 वर्षीय खिलाड़ी जो रूट की एंट्री कराई है।

रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी का हुआ चयन

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)  से बाहर होने को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि, “स्टोक्स को टीम से बाहर किए जाने का कारण इस महीने की शुरुआत में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट है, जिसके बाद से उनका लगातार मूल्यांकन किया जा रहा है।” बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में धाकड़ बल्लेबाज जो रूट की वनडे टीम में वापसी हुई है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही वह 50 ओवर के क्रिकेट में नजर नहीं आए थे। 

Champions Trophy 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.

यह भी पढ़ें: पुरूषों ने कटवाई नाक, तो भारतीय महिला टीम ने दिया करारा जबाव, एशिया कप 2024 फाइनल में बांग्लादेश को रौंदकर भारत लाई ट्रॉफी

यह भी पढ़ें: नितीश कुमार रेड्डी पर गिरी गाज, मेलबर्न टेस्ट से कटा पत्ता! सुंदर-हर्षित नहीं बल्कि ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Champions trophy 2025 England Cricket Team ben stokes jos butller joe root