आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2024-25 (Champions Trophy 2025) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। संभावित शेड्यूल के मुताबिक 19 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होगा। जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी से करेगी। क्रिकेट प्रशंसक इसके कार्यक्रम के आधिकारिक ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें 11 खिलाड़ियों को पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) खेलने का मौका मिला है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान
पाकिस्तान और दुबई में खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है। अभी तक टूर्नामेंट का केवल संभावित कार्यक्रम ही सामने आया है। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अंग्रेजी चयनकर्ताओं ने खूंखार बल्लेबाज और गेंदबाजों से भरी हुई इस टीम की कमान जोस बटलर के हाथों में सौंपी है। जबकि स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स का इसके लिए चयन नहीं हुआ है।
इस वजह से नहीं मिला मौका
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बेन स्टोक्स के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर होने पर कहा कि “उनको टीम से बाहर किए जाने का कारण इस महीने की शुरुआत में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट है, जिसके बाद से उनका लगातार मूल्यांकन किया जा रहा है।” उनकी गैरमौजूदगी में अनुभवी ऑलराउंडर जो रूट को टीम का हिस्सा बनाया गया है। इनके अलावा लियम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, फिल साल्ट जैसे खूंखार खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है।
11 खिलाड़ी पहली बार बने चैंपियंस ट्रॉफी
गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 11 खिलाड़ियों को पहली बार टीम में जगह दी है। चयनित टीम के केवल चार खिलाड़ी ही पहले इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। मार्क वुड, जोस बटलर, आदिल राशिद और जो रूट को छोड़कर सभी अंग्रेजी खिलाड़ी पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे। जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद और फिल साल्ट ने अब तक चैंपयंस ट्रॉफी में शिरकत नहीं की है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड.
यह भी पढ़ें: नितीश कुमार रेड्डी पर गिरी गाज, मेलबर्न टेस्ट से कटा पत्ता! सुंदर-हर्षित नहीं बल्कि ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस
यह भी पढ़ें: अगर एक भी और टेस्ट जीती Team India, तो माना जाएगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का विजेता, जानें बड़ा कारण