IND vs ENG: वनडे-टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, स्टार ऑलराउंडर बाहर, टेस्ट प्लेयर की कराई एंट्री

Published - 23 Dec 2024, 05:42 AM

IND vs ENG (7)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम (IND vs ENG) का सामना इंग्लैंड से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच जनवरी-फरवरी में तीन मैच की वनडे और पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को सौंपी गई है। वहीं, अब क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 और वनडे सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है।

टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

Team india odi

भारतीय टीम अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। 22 जनवरी से पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज होगा, जबकि तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज 6 फरवरी से खेली जाएगी। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दोनों श्रृंखलाओं के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स को किसी भी टीम में जगह नहीं मिल पाई है। उनकी बाहर होने पर बोर्ड ने कहा कि स्टोक्स को टीम से बाहर किए जाने का कारण इस महीने की शुरुआत में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद उनका लगातार मूल्यांकन किया जाना है। हैरानी की बात तो ये है कि टेस्ट प्लेयर जो रूट की भी वनडे में एंट्री कराई गई है। ईसीबी ने 15 सदस्यीय वनडे और टी20 टीम की कमान जोस बटलर को सौंपी है।

तेज गेंदबाज की हुई टीम में वापसी

34 वर्षीय तेज गेंदबाज मार्क वुड की भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) में वापसी हो गई है। वह दाहिने कोहनी की चोट से जूझ रहे थे। उन्हें वनडे और टी-20 दोनों श्रृंखलाओं के लिए चुना गया। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का सिर्फ वनडे टीम के लिए चयन हुआ है। जबकि लेग स्पिनर रेहान अहमद को केवल टी-20 सीरीज के लिए शामिल किया गया है। हैरी ब्रुक, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद भी टी20 टीम का हिस्सा होंगे।

IND vs ENG: टी20-वनडे सीरीज के लिए टीम

वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम- जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम- जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

22 जनवरी, पहला टी20- भारत बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, ईडन गार्डन्स स्टेडियम

25 जनवरी, दूसरा टी20- भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, एमए चिदंबरम स्टेडियम

28 जनवरी, तीसरा टी20- भारत बनाम इंग्लैंड, राजकोट, सौराष्ट्र क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम

31 जनवरी, चौथा टी20- भारत बनाम इंग्लैंड, पुणे, महाराष्ट्र क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम

2 फरवरी, पांचवां टी20- भारत बनाम इंग्लैंड, मुंबई, वानखेड़े स्टेडियम

IND vs ENG: वनडे सीरीज का शेड्यूल

6 फरवरी, पहला वनडे- भारत बनाम इंग्लैंड, नागपूर, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

9 फरवरी, दूसरा वनडे- भारत बनाम इंग्लैंड, कट्टक, बाराबती स्टेडियम

12 फरवरी, तीसरा वनडे- भारत बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम

यह भी पढ़ें: अरेस्ट वारंट निकलने के बाद रॉबिन उथप्पा आये सामने, खोला कंपनी का पूरा काला चिट्ठा, खुद को बताया निर्दोष

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर के बाद इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम फिक्स! पंत-बुमराह-जायसवाल की टीम इंडिया में वापसी

Tagged:

joe root jos buttler liam livingstone Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.