टीम इंडिया (Team India) बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का अपना आखिरी मुकबला 7 जनवरी को खेलेगी. जिसके बाद भारत को तुरंत इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ना है. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. जिन्हें जिम्बाब्वे, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ रेस्ट दिया गया था. होम सीरीज में इस दौरे पर पंत-बुमराह-जायसवाल की वापसी हो सकती है. आइए इस सीरीज के शुरु होने से भारत के 15 सदस्यीय संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाले लेते हैं...?
Team India को इंग्लैंड के साथ खेलने हैं 5 T20Is
बार्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के बाद भारतीय टीम 8 जनवरी तक स्वदेश लौट सकती है. उसके भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज की तैयारियों में जुट जाएगी. इस दौरे की शुरुआत फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक जनवरी-फरवरी में होनी है. जिसका शेड्यूल जल्द ही रिलीज किया जा सकता है. यह सीरीज भारत में अगले साल खेली जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिहाज से काफी अहम होगी. इस सीरीज में जो भारतीय खिलाड़ी अच्छा करेंगे. उनका सिलेक्शन आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत के स्क्वाड में सुनिश्चित हो सकता है.
पंत-बुमराह और जायसवाल की हो सकती है वापसी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगा. क्योंकि, देखा गया था जिम्बाब्वे दौरे पर गिल की कप्तानी में युवा टीम को चुना गया था. लेकिन इंग्लैंड एक मजबूत टीम है भारत अपने घर में अंग्रेजों से सीरीज नहीं हराना चाहेगा. ऐसे में अजीत अगरकर मैच विनर खिलाड़ी ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और दुनिया के बेहतरी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैदान पर उतार सकते हैं. यह तीनों खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया (Team India) को सीरीज जिताने का माद्दा रखते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल: यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव।
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6….. प्रथुम निसंका का तूफान, वनडे इंटरनेशनल में 210 रनों का ठोका दोहरा शतक, जड़े 20 चौके 8 छक्के