अरेस्ट वारंट निकलने के बाद रॉबिन उथप्पा आये सामने, खोला कंपनी का पूरा काला चिट्ठा, खुद को बताया निर्दोष
By Rubin Ahmad
Published - 22 Dec 2024, 09:25 AM

भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे थे. भारतीय खिलाड़ी पर सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन करते समय कर्मंचारियों पर के वेतन से 23 लाख की कटौती की. मगर, लेकिन उनके प्रोविडेंट फंड में जमा नहीं किए. जिसके खिलाफ उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था. उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है. लेकिन, वहीं अब रॉबिन उथप्पा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक लंबी-चौड़ी पोस्ट की. जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताने की कोशिश की. आइए जानते हैं क्या कुछ लिखा अपनी सफाई में...
अरेस्ट वारंट के बाद Robin Uthappa ने तोड़ी चुप्पी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/21/SsihllFsOK0V26d0tcB2.png)
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) इन दिनों मीडिया में सुर्खियों में बने हुए हैं. क्योंकि, उन पर पीएफ का पैसा गमन करने के गंभीर आरोप लगे हैं. बीते दिन उन पर PF में धोखाधड़ी के मामले में अरेस्ट वारंट जारी हुआ था. जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. वहीं अब भारतीय खिलाड़ी खुद इस पूरे मुद्दे पर सफाई देनी पड़ गई. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया,
''हाल ही में मेरे खिलाफ PF मामले में एक खबर सुर्खियों में आई है मैं स्ट्रॉबरी लेंसेरिया प्राइवेट लिमिटेड, सेंटारस लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड और बेरीज फैशन हाउस के बारे में अपनी भागीदारी के बारे में बताना चाहता हूं. मुझे 2018-19 में इन कंपनियों में डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था.''
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा,
''मैनें कर्ज के तौर पर इन कंपनियों को पैसे दिए थे. मेरे पास सक्रिय कार्यकारी भूमिका नहीं थी, एक प्रोफेशनल क्रिकेटर, टीवी प्रेजेंटर और कमेंटेटर के रूप में काम को देखते हुए मेरे पास इसमें भाग लेने के लिए समय नहीं था. आज तक जिन अन्य कंपनियों को मैंने कर्ज दिया है. उनमें भी कार्यकारी भूमिका नहीं निभाता हूं.''
— Robbie Uthappa (@robbieuthappa) December 21, 2024
''मैं कई साल पहले कंपनी से इस्तीफा दें चुका हूं''
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के खिलाफ की जा रही कानूनी कार्यवाही से खुश नहीं हैं. लेकिन, उन्होंने कानून की मदद लेने का इरादा किया. जिसके माध्यम से वह इस मामले के हल निकालना चाहेंगे. उन्होंने इसी के साथ मीडिया से भी अनुरोध किया है कि जैसे उन्हें विलेन बताया रहा है. उन्होंने मीडिया से अफनी पोस्ट में अनुरोध किया कि वह पूरे तथ्य सांझा करे. रॉबिन उथप्पा का कहना है कि उनकी इस कंपनी में कोई भूमिका नहीं है वह कई साल पहले अपने पद से इस्तीफा दें चुके हैं.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर