टीम इंडिया (Team India) मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए MCG पहुंच चुकी है. भारतीय खिलाड़ियों ने तैयारियां भी शुरु कर दी है. विराट-रोहित से लेकर सभी खिलाड़ी नेट सत्र में पसीना बहाते हुए नजर आए. फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबार है. दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है. जबकि बारिश के कारण गाबा टेस्ट रदद हो गया. अब ऐसे में इस सीरीज के सिर्फ 2 मैच बचे हैं. अगर भारत यहां से 1 भी मैच जीत जाता है तो रोहित शर्मा एंड कंपनी की बड़ी उपब्धि माना जाएगा. यह है बड़ी वजह
Team India करना चाहेगी कम बैक
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में जीत मिली थी. जिसके बाद रोहित शर्मा का टीम के साथ जुड़े. एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट खेला गया. इस मुकाबले में भारत को 10 विकेटों से कारारी शिकस्त मिली. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने ऑस्ट्रेलिया दीवार बनकर खड़ी है. उन्हें उनके ही घर में हराना किसी बड़े करिश्मे से कम नहीं होगा.
लेकिन, भारतीय टीम भी काफी जुझारू है आसानी से हार नहीं मानने वाली है. रोहित शर्मा , विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह अच्छी तरह जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को कैसे अपने जाल में फंसाला है. क्योंकि, पिछले 2-3 दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को मुंह की खानी पड़ी है.
भारत की एक जीत से ऑस्ट्रेलिया का टूट जाएगा ये सुनहरा सपना
ऑस्ट्रेलिया और भारत का हमेशा 22 गज की पिच पर 36 आंकड़ा रहता है. क्योंकि, भारतीय टीम ने क्रिकेट की दुनिया में जो मुकाम हासिल किया है. वह कंगारू खिलाड़ी पता नहीं पाते हैं. यही वजह है कि वह भारत को हराने का सपना लिए धुमते रहते हैं. बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के पिछले 10 सालों से कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है.
अगर भारत मेलबर्न या सिडनी में से कोई एक टेस्ट जीत जाता है तो सीरीज ड्रॉ की ओर बढ़ जाएगी. भारत अगर सीरीज ड्रॉ कराने में सफल हो जाता है तो टीम इंडिया की यह भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी. यही वजह है कि कंगारू खिलाड़ी ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब दिख रहे हैं. बता दें कि भारत ने साल 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर हराने का करिश्मा किया है. क्या इस बार भी कुछ ऐसा करिश्मा हो सकता है. इसका फैसला आने वाले दिनों में हो जाएगा,
IND vs AUS टेस्ट सीरीज शेड्यूल
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (ड्रॉ)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी