मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, इस बल्लेबाज की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

Published - 24 Dec 2024, 05:25 AM

Team India Test

Team India: टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेलने में व्यस्त है। अब तक इस श्रृंखला के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज पर बराबरी कर चुकी हैं जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था। चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए बुरी खबर दस्तक दे चुकी है। मध्यक्रम के बल्लेबाज की अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट करनावा पड़ा है।

मेलबर्न टेस्ट से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी को अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व मध्यमक्रम बल्लेबाज विनोद कांबली के लिए इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इस समय वो आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं। वहीं, अब उनपर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शनिवार को कांबली की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। दिमाग में खून के थक्के जमने की वजह से ऐसा फैसला करना पड़ा। वह डॉक्टरों की निगरानी में अपना इलाज करवा रहे हैं।

दरअसल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि शनिवार को उन्हें यहां पर भर्ती करवाया गया था। जब वह यहां पर आए थे तो उन्हें काफी तेज बुखार और चक्कर आने की समस्या थी। वह खुद से बैठ भी नहीं पा रहे थे। साथ ही वह जब यहां पर भर्ती करवाए गए थे तब वह बेहोश थे। हमने उनकी पूरी जांच की और पाया कि उन्हें इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के साथ-साथ युरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी था। सोडियम भी थोड़ा कम था, पोटेशियम में भी कमी थी, जिसके चलते उन्हें ऐंठन की समस्या से जूझना पड़ रहा था। उनके बीपी में भी गिरावट थी। इसके बाद हमने उन्हें एंटीबायोटिक्स देना शुरू कर दिया। अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है और वह जल्दी ही स्वस्थ होकर घर लौट जाएंगे।

विनोद कांबली ने भी दी प्रतिक्रिया

सेहत को लेकर विनोद कांबली ने भी बयान दिया और कहा कि उन्हें बीते कुछ महीनों से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह अब तक तीन अलग-अलग हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा चुके हैं। शनिवार को अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। कांबली अपनी जान बचाने के लिए डॉक्टरों का शुक्रिया अदा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं यहां पर सिर्फ ड्रॉक्टरों की वजह से ही जिंदा हूं।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी लेंगे संन्यास, गंभीर भी रोकने की नहीं करेंगे कोशिश

आर्थिक तंगी से जुझ रहे हैं कांबली

पूर्व भारतीय (Team India) बल्लेबाज विनोद कांबली इस समय आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। उन्हें बीसीसीआई के द्वारा मिलने वाली 30,000 की पेंशन पर अपना जीवनयापन करना पड़ रहा है। उनकी यह हालात देखने के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव ने यहां तक कह दिया था कि जब तक कांबली खुद की सहायता नहीं करते हैं जब तक उनकी मदद कोई नहीं कर सकता है। हालांकि, अब देखना होगा कि वह स्वस्थ होकर क्या करते हैं।

कांबली का करियर शानदार

विनोद कांबली ने साल 1993 में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट पदार्पण किया था। उन्हें भारत (Team India) के लिए 17 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 54.2 की शानदार औसत के साथ 1084 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 4 शतक और 3 अर्धशतक बना चुके हैं। टेस्ट के अलावा कांबली ने भारत के लिए 104 एकदिवसीय मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 2477 रन बनाए हैं। कांबली ने भारत के लिए अंतिम मुकाबला 29 अक्तूबर 2000 को श्रीलंका के विरुद्ध खेला था।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6..' पाकिस्तान के पुराने कप्तान का जलवा, ताबड़तोड़ ठोके 266 रन, 34 बार गेंद को बाउंड्री से भेजा बाहर

Tagged:

Vinod Kambli team india ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.