⁩ 6,6,6,6,6..' पाकिस्तान के पुराने कप्तान का जलवा, ताबड़तोड़ ठोके 266 रन, 34 बार गेंद को बाउंड्री से भेजा बाहर

Published - 23 Dec 2024, 12:11 PM

Pakistan , Babar Azam ,  Quaid-e-Azam Trophy 2014
Pakistan , Babar Azam , Quaid-e-Azam Trophy 2014

Pakistan: मोहम्मद रिजवान इस समय व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान हैं। पीसीबी ने हाल ही में उन्हें टीम की जिम्मेदारी सौंपी है। रिजवान के कप्तान बनने के बाद से पाकिस्तान ने लगातार तीन विदेशी दौरों पर वनडे सीरीज जीती है। हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ करते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम की। रिजवान की कप्तानी में टीम बेशक अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

लेकिन उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं है, जितना होना चाहिए। वहीं उनसे पहले कप्तानी करने वाले खिलाड़ी का प्रदर्शन भी काफी नहीं है। लेकिन उनकी गिनती दुनिया के स्टार बल्लेबाजों में होती है, उनके स्टार बल्लेबाजों में गिने जाने का अंदाजा उनकी 266 रन की पारी को देखकर लगाया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

पूर्व Pakistan कप्तान का बल्ले से कमाल का प्रदर्शन

 Babar Azam , Mohammad Rizwan, Pakistan team , aus vs pak

मालूम हो कि मोहम्मद रिजवान के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) की सफेद गेंद की कप्तानी बाबर आजम के कंधों पर थी। बाबर आजम इस समय बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। लेकिन उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक उन्हें तकनीकी रूप से बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। उनकी बेहतरीनी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पाकिस्तान के घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में 266 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 34 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजकर रन बनाए थे

बाबर आजम ने खेली थी 266 रनों की पारी

पूर्व पाकिस्तानी (Pakistan) कप्तान बाबर आजम ने साल 2014 में कायदे आजम ट्रॉफी में खेला था। इस दौरान उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए हबीब बैंक लिमिटेड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए उन्होंने मैदान में धमाल मचाया और 435 गेंदों का सामना करते हुए 266 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 61 का रहा। उन्होंने अपने बल्ले से 29 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए

बाबर आजम का फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा

यानी बाबर आजम ने 34 गेंदों पर 136 रन बनाए. आंकड़े बताते हैं कि बाबर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी बदौलत स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने 527 रन बनाए। लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन पूर्व पाकिस्तान (Pakistan)की यह पारी सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाली थी। अगर उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 89 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 की औसत से 5950 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 38 अर्धशतक भी देखने को मिले।


ये भी पढ़िए : राजस्थान रॉयल्स ने अचानक किया नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, संजू नहीं इस युवा खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

Tagged:

pakistan babar azam
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.