Sanju Samson: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन दोहरी भूमिका निभाते हैं। वह टीम की कप्तानी भी संभालते हैं और विकेट के पीछे भी नजर आते हैं। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने टीम के नए कप्तान और उपकप्तान के नाम का ऐलान कर चौंका दिया है। इस साल संजू नहीं बल्कि इस नए-नवेले खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। क्या है पूरा मामला, जानेंगे इस रिपोर्ट में...?
Sanju Samson की इस जिम्मेदारी से हुई छुट्टी!
आपको बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) कप्तान के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपिंग भी भूमिका निभाते हैं। इस साल भी वो कप्तान के तौर पर तो नजर आएंगे लेकिन, विकेटकीपिंग के तौर पर उनकी जगह युवा खिलाड़ी ने ले ली है। दरअसल इन दिनों टेस्ट टीम का हिस्सा रहे ध्रुव जुरेल से आईपीएल 2025 में विकेटकीपिंग कराने का फैसला लिया गया है। ऐसे में फ्रेंचाइजी के हेड कोच राहुल द्रविड़ उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप सकते हैं।
जुरेल को कीपिंग के साथ दी जा सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी
संजू सैमसन (Sanju Samson) तो कप्तान की भूमिका में रहेंगे ही, लेकिन उपकप्तान जुरेल को बनाने का फैसला टीम कर सकती है। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने इस साल 14 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर रिटेन किया था। ऐसे में एक बात तो स्पष्ट है कि फ्रेंचाइजी उन्हें किसी भी हाल में निखारना चाहती है और आईपीएल बेहतर मौका होगी जुरेल के लिए खुद को साबित करने का, और जिम्मेदारियों को निभाने का।
ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल में ध्रुव के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं। गौरतलब हो इन दोनों ही प्लेयर को राजस्थान ने 14-14 करोड़ में रिटेन किया है।
ये भी पढ़िए: IPL 2025 से पहले RR को संजू सैमसन ने दिया 440 वोल्ट का झटका, इस जिम्मेदारी को लेने से कर दिया इनकार