t20 world cup 2024

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। 2024 में यूनाइटेड स्टेट अमेरिका और वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। सभी देश इसकी तैयारियों में भी जुट गए हैं। लेकिन इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टी20 वर्ल्ड कप के चैंपियन टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने बताया है कि कौन-सी टीम यह टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) अपने नाम कर सकती है।

T20 World Cup 2024 के चैंपियन टीम को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी

ICC T20 World Cup 2024

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच खत्म हो चुका है। 19 नवंबर को अहमदाबाद में भारत को पटखनी दे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी को छह विकेट से मुंह की खानी पड़ी। भारतीय टीम के इस हार से फैंस समेत कई दिग्गजों को झटका लगा है।

इस मेगा टूर्नामेंट के समापन के बाद क्रिकेट पंडितों का ध्यान टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ओर चला गया है। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने ऐसी भविष्यवाणी की है, जिससे सुनकर सब हैरान हो जाएंगे। दरअसल, उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup 2024) कप का खिताब अपने नाम कर सकती है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

लगातार दो साल किया है फाइनल के लिए क्वालीफाई

T20 World Cup 2024

पिछले लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। बाबर आजम के नेतृत्व में टीम का टूर्नामेंट में दबदबा देखने को मिला, जिसके वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही। लेकिन 2021 में उसे नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2022 में पाकिस्तान फाइनल में जगह बना सका।

हालांकि, वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान को धूल चटाने में कामयाब रही। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम नए कप्तान की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी जीत पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा