Abhishek Sharma can become a threat to these 5 openers including shubman gill in Team India

भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ा कंपटीशन देखने को मिल रहा है. खासकर ओपनिंग को लेकर. रोहित शर्मा कप्तान है. जिन्हें ओपनिंग से कोई हटा नहीं सकता है. उनका खेलना स्वाभाविक है. बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बहुत कम समय में ही अपनी जगह पक्की कर ली है.

उन्होंने शुभमन गिल (Shubman Gill) का पत्ता साफ कर दिया है. उनके टीम में खेलने के लाने पड़े हैं. गिल ने ईशान किसी जगह बतौर ओपनर अपनी जगह बनाई थी. लेकिन, अब जल्द ही टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के रूप में नया सलामी बल्लेबाज मिलने जा रहा है. उनके भारतीय टीम आते ही ओपनिंग से रूतुराज गायकवाड़, गिल, ईशान, पृथ्वी और केएल राहुल की छुट्टी होती दिख रही है.

बतौर ओपनर Abhishek Sharma की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री!

  • IPL 2024 में हैदराबाद के ओपनिंग कर रहे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. उनके बल्ले से एक बाद एक तूफानी पारी देखने को मिली है. बीती रात लखनऊ के खिलाफ नाबाद मैच जीताऊ 28 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली.
  • जिसके बाद उन्हें टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. अभिषेक बतौर ओपनर SRH के लिए तुरूप का इक्का साबित हुए है. इस युवा खिलाड़ी को सिक्सर किंग युवराज सिंह का चेला माना जाता हैं क्योंकि युवराज ने अभिषेक को ट्रेनिंग की है.

IPL 2024 में छोड़ी गहरी छाप

  • अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपने इंटेंट से बता दिया है कि वह मौका मिलने पर भारत के लिए ओपनिंग करने के लिए बड़े दावेदारों में एक है. खासकर उन्हें टी20 फॉर्म में डेब्यू का मौका दिया जाता है तो वह आईपीएल के अंदाज में टीम इंडिया को शुरुआत दिला सकते हैं.
  • आपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम कई युवा खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाई है. ऐसे में शर्मा की भी मौका दिए जाने की मांग की जा रही है. बता दें कि अभिषेक ने आईपीएल में 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 36.45 की औसत से 400 रनों का आंकड़ा पार कर दिया है.

यह भी पढ़े: टी20 क्रिकेट का उड़ा मजाक, महज 12 रन बनाकर 10 खिलाड़ी हुए आउट, तो खाता तक नहीं खोल सके 7 बल्लेबाज

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...