बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। सीरीज चार मैच खेलते हुए वह दस रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। भारत के मेलबर्न टेस्ट गंवा देने के बाद से ही हिटमैन के संन्यास की खबरें सामने आ रहे हैं। ऐसे में 33 वर्षीय खिलाड़ी ने लगातार तूफ़ानी पारी खेल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है। 1023 दिनों के बाद यह बल्लेबाज टीम में वापसी कर सकता है।
रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही इस खिलाड़ी को होगी टीम में एंट्री
सोमवार को टीम इंडिया के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हार जाने के बाद ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के हवाले से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा अपडेट मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय कप्तान ने सिडनी टेस्ट मैच के बाद संन्यास की घोषणा करने का मन बना लिया है। हालांकि, अभी तक हिटमैन की ओर से इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर देते हैं तो उनकी जगह टीम में मयंक अग्रवाल की एंट्री हो सकती है।
1023 दिनों के बाद होगी वापसी
दाएं हाथ के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को लंबे समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला मार्च 2022 में खेला था। फॉर्म में गिरावट आने की वजह से उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर वापसी के लिए दावेदारी पेश की है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का संन्यास उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल सकता है। 33 वर्षीय बल्लेबाज इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले का जोहर साबित कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
3 पारियों में बनाए 363 रन
अगर मयंक अग्रवाल के विजय हज़ारे ट्रॉफी की पिछली तीन पारियों पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 363 रन बनाए हैं। 26 दिसंबर को पंजाब के खिलाफ खेलते हुए उनके बल्ले से नाबाद 139 रन निकले। 28 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के साथ हुई भिड़ंत में वह 100 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि 31 दिसंबर को अहमदाबाद में कर्नाटक और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने बल्ले से 124 रनों का योगदान दिया। इससे पहले खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका प्रर्दशन प्रभावशाली रहा था।
यह भी पढ़ें: सिराज-गिल का कटा पत्ता, भुवी-चहल की सरप्राइज एंट्री, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार