IPL 2025 में ऊंची दुकान फीका पकवान साबित होने वाली है ये फ्रेंचाईजी, नंबर-10 पर रहना कंफर्म

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सभी 10 फ्रेंचाईजी ने अपना स्क्वाड तैयार कर लिया है, लेकिन एक का स्क्वाड देखने के बाद उनका नंबर 10 पर रहना तय माना जा रहा है। उन्होंने 60 करोड़ से अधिक रुपए सिर्फ तीन खिलाड़ियों पर ही लुटा दिए थे।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Punjab Kings IPL Auction

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत मार्च 2025 में होगी। इसी साल 24 और 25 नवंबर को दुबई के जेद्दा में आईपीएल मेगा ऑक्शन आयोजित किया गया था, जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपना स्क्वाड तैयार कर लिया है। दो दिवसीय चले इस मेगा ऑक्शन में एक फ्रेंचाईजी ऐसी भी रही है, जिसने करोड़ों की बारिश कर अपनी टीम में कई खिलाड़ियों को शामिल किया है, लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यह टीम ऊंची दुकान फीका पकवान साबित होने वाली है। हैरानी की बात नहीं होगी अगर यह टीम सीजन के अंत में नंबर 10 पर खत्म करेगी।

नंबर 10 करना कंफर्म!Punjab Kings

मेगा ऑक्शन (IPL 2025) में कई टीमों में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है, लेकिन एक फ्रेंचाईजी ऐसी भी है जिसने पानी की तरह पैसा बहाया लेकिन इसके बावजूद वह एक बेहतर टीम नहीं बना पाई। यह टीम पंजाब किंग्स है। ऑक्शन टेबल पंजाब किंग्स सबसे अधिक पर्स के साथ उतरी थी, लेकिन इसके बाद भी वह कई बेहतरीन खिलाड़ियों को नहीं खरीद पाई। पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपए सिर्फ श्रेयस अय्यर पर ही खर्च कर दिए थे।

 इसके बाद अर्शदीप सिंह को राइट टू मैच में 18 करोड़ रुपए का खरीदा, तो इतनी ही कीमत में उन्होंने युजवेंद्र चहल को अपने खेमे में शामिल किया। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग की अगुवाई और सबसे बड़े पर्स होने के बावजूद ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को नहीं खरीद पाई।

अय्यर पर लुटाए सारे पैसे

पंजाब किंग्स पर मेगा ऑक्शन (IPL 2025) में उतरी तब उनके पास 110.5 करोड़ रुपए की मोटी रकम थी, लेकिन इस टीम ने सिर्फ श्रेयस अय्यर को खरीदने में ही अपने 26.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे। इसके बाद पंजाब ने अर्शदीप सिंह को रिटेन नहीं करने की सबसे बड़ी गलती ही, जिसका हर्जाना उन्होंने 18 करोड़ रुपए चुकाकर उठाना पड़ा।

जबकि चहल पर 18 करोड़ रुपए की मोटी बोली लगाकर भी इस टीम की बड़ी गलती मानी जा रही है। इन तीन खिलाड़ियों पर ही पंजाब ने 60 करोड़ से अधिक पैसे लुटा दिए थे। यहीं कारण है कि एक बार फिर पंजाब की टीम बेहतर टीम बनाने से चूक गई।

ये भी पढे़ं- 6,6,6,4,4,4... वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने अपने मामा की तरह की बल्लेबाजी, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 75 रन

मैक्सवेल पर खर्च किए 4.2 करोड़

खराब फॉर्म से जुझ रहे ऑस्ट्रेलियाई मूल के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पर पंजाब ने 4.2 करोड़ खर्च कर दिए। आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने 10 मैच खेले थे, जिसमें वह सिर्फ 52 रन ही बना पाए थे। बल्लेबाजी में उनका औसत 6 से भी कम रहा था। वहीं, बॉलिंग में वह सिर्फ 6 विकेट हासिल कर पाए थे, लेकिन इसके लिए भी उन्होंने 8 से ज्यादा की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। यहीं कारण था कि आरसीबी ने इनके लिए आरटीएम का उपयोग नहीं किया था।

लेकिन वह पंजाब किंग्स ने इसी खिलाड़ी के ऊपर 4.2 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। खराब खरीदारी के बाद उनका इस सीजन (IPL 2025) नंबर 10 पर रन कंफर्म माना जा रहा है। हालांकि, देखना होगा कि कप्तान श्रेयस अय्यर (कंफर्म नहीं) और हेड कोच रिकी पोंटिंग की अगुवाई में पंजाब किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब हो पाती है।

ये भी पढे़ं- बड़ी खबर: सिडनी टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया से आई ये बड़ी खबर

IPL 2025 mega auction ipl 2025 PUNJAB KINGS