मयंक अग्रवाल क बल्ले ने उगली आग, 307 रन बनाकर काटा बवाल

टीम इंडिया से बाहर चले रहे धाकड़ स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर भले ही बड़ा न रहा हो, लेकिन प्रभावशाली रहा है। भारत के लिए उन्होंने कई शानदार और यादगार पारियां खेली है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mayank Agarwal

टीम इंडिया से बाहर चले रहे धाकड़ स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर भले ही बड़ा न रहा हो, लेकिन प्रभावशाली रहा है। भारत के लिए उन्होंने कई शानदार और यादगार पारियां खेली है। घरेलू क्रिकेट में भी मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है। इस बीच एक मैच में उन्होंने (Mayank Agarwal) गेंदबाजों की धुनाई करते हुए तूफानी पारी खेली और तिहरा शतक जड़ दिया।

मयंक अग्रवाल के बल्ले ने मचाया कोहराम 

Mayank Agarwal (1)

भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके बल्ले ने जमकर हल्ला बोला है। कर्नाटक टीम की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई अहम पारियां खेली। इस बीच रणजी ट्रॉफी मैच में मयंक अग्रवाल ने तूफानी पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिलाई। यह मैच 1 नवंबर 2017 से पुणे में कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। इसमें मयंक अग्रवाल ने 494 गेंदों का सामना करते हुए 304 रन बनाए और अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।

टीम को दिलाई एकतरफा जीत 

Mayank Agarwal (1)

मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए महाराष्ट्र को न्योता दिया, जिसके बाद टीम की पारी 245 रनों पर सिमट गई। इस दौरान राहुल त्रिपाठी ने 120 रन और नौशाद शेख ने 69 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में कर्नाटक की टीम ने 628 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal 304), रविकुमार समर्थ (129) और करून नायर (116) की तूफ़ानी पारी के दम पर टीम यह स्कोर हासिल कर पाई। महराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसके चलते कर्नाटक के हाथ एक पारी और 136 रन से जीत लगी। 

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे मयंक अग्रवाल 

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में हुआ, जिसमें मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को अनसोल्ड वापिस जाना पड़ा। पिछले तीन सत्रों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। आईपीएल 2024 के चार मुकाबलों की चार पारियों में उनके बल्ले से 64 रन निकले, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 32 का रहा है। बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन के वजह से उन्हें नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिल सका। 

बात की जाए मयंक अग्रवाल के अंतरराष्ट्रीय करियर की तो 21 टेस्ट मैच में उनके नाम 1488 रन दर्ज हैं, जबकि पांच वनडे में वह 86 रन बना पाए हैं। फर्स्ट क्लास के 109 मैच में उनके बल्ले से 7933 रन निकले। लिस्ट ए के 117 मैच में उन्होंने 14 शतक की मदद से 4975 रन जड़े। टी20 के 210 मैच में वह 4872 रन बनाने में कामयाब हुए। 

यह भी पढ़ें: अगले 10 साल क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाले हैं ये 3 धुरंधर, एक तो तोड़ देगा विराट कोहली के सारे रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: VIDEO: 6,6,6,4,4.... संजू सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बनाया गेंदबाजों का भूत, दौड़ा दौड़ा कर की पिटाई, ठोक डाले इतने रन

MAYANK AGARWAL Ranji trophy stuart binny