IPL 2025 ऑक्शन में जिस गेंदबाज पर अनसोल्ड का लगा ठप्पा, उसने सैयद मुश्ताक में हैट्रिक लेकर दिया जवाब, हार्दिक भी बने शिकार

Published - 04 Dec 2024, 06:12 AM

shyeas gopal

IPL 2025: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali trophy) का रोमांच चरम पर है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में बेस प्राइज पर खरीदे जाने वाले खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। 3 दिसंबर को कर्नाटक और बड़ौदा के बीच हुए मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखना को मिला। जिस गेंदबाज को मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा गया, उस खिलाड़ी मे सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ हैट्रिक लेकर सभी को चौंका दिया है।

यह भी पढ़ेंः इंग्लैंड से 5 टी20 खेलने के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम, MI-KKR के 4, तो RCB के किसी खिलाड़ी को नहीं मौका

IPL 2025 से पहले इस गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी

gopal

स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने 3 दिसंबर को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए खेलते हुए हैट्रिक ली। इस हैट्रिक में सबसे खास विकेट हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का रहा। इसके अलावा श्रेयस ने शास्वत रावत और क्रुणाल पांड्या का विकेट चटका कर हैट्रिक पूरी की। हालांकि इसके बावजूद कर्नाटक की टीम बड़ौदा के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई और उन्हें इस मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस शिकस्त के बावजूद श्रेयस चर्चा में रहे। उन्होंने हैट्रिक लेकर आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025) में अनसोल्ड होने पर करारा जवाब दे दिया है।

जाने मैच में क्या कुछ हुआ?

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ग्रुप बी में कर्नाटक और बड़ौदा के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। कर्नाटक लिए अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने 34 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। जवाब में बड़ौदा की टीम ने ये लक्ष्य 18.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। वहीं आईपीएल 2025 (IPL 2025) नीलामी में अनसोल्ड का ठप्पा लेकर घूम रहे श्रेयस गोपाल ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे श्रेयस गोपाल

श्रेयस गोपाल को टी20 क्रिकेट का प्रतिभाशाली क्रिकेटर माना जाता है। इस फॉर्मेट में गोपाल 120 से ज्यादा विकेट दर्ज कर चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद उन्हें पिछले 2 साल आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रहना पड़ा लेकिन इस बार IPL 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने श्रेयस गोपाल को 30 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन के बलबूते उन्हें उम्मीद होगी कि इस बार उन्हें CSK की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः6,6,6,4,4,4... शिवम दुबे के अंदर आई युवराज सिंह की आत्मा, 16 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार, जड़ डाले इतने रन

Tagged:

Syed Mushtaq Ali Trophy Shreyas Gopal IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.