Sanju Samson ने गोवा के खिलाफ खेली तूफानी पारी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में रविवार को केरला और गोवा का आमना समना हुआ. इस मुकाबले में केरल के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने गदर काट दिया. उन्होंने 200 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन कूटे. उन्होंने गोवा के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.
संजू ने इस दौरान मात्र 15 गेंदों का सामना किया. जिसमें 4 और 2 छक्कों की मदद से 31 रन ठोक दिए. उन्होंने फेलिक्स अलेमाओ के ओवर को निशाना बनाया. जिसमें संजू ने 4, 6, 4,4 चौके की झड़ी लगा दी. हालांकि इ यह गेंदबाज संजू सैमसन का विकेट लेने में सफल रहा.
SANJU SAMSON MADNESS IN SYED MUSHTAQ ALI...!!! 🥶🔥 pic.twitter.com/gQHnDMzZ2i
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 1, 2024
Goa vs Kerala: मैच का लेखा-जोखा
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच पर की बात करें तो केरला और गोवा (Goa vs Kerala) की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने थी. यह मैच 20 ओवर्स की जगह सिर्फ 13 ओवर का ही हुआ. केरला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए.
जिसमें सलमान निजार ने 34 और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 31 रनों का योगदान दिया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम से डकवस लुईस की नियम से जीत के लिए 80 रनों का टारगेट मिला. लेकिन, गोवा की टीम 7.5 ओवर्स में 2 विकेट की नुकसान पर 69 रन ही बना सकी और केरला ने इस मैच को 11 रनों से जीत लिया.