मयंक अग्रवाल ने तोड़ा करुण नायर का सपना, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में विदर्भा को फाइनल में धूल चटाकर जीती ट्रॉफी
Published - 19 Jan 2025, 05:01 AM

Table of Contents
18 जनवरी को विदर्भ के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली कर्नाटक टीम ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) का खिताब अपनी नाम किया। वडोदरा के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें कर्नाटक के खिलाड़ियों ने जलवा बिखेर टीम के लिए इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने गेंदबाजी का चयन किया, जो टीम के लिए गलत साबित हुआ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल एंड कंपनी ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 348 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। जवाब में विदर्भ की पारी 312 रनों पर ही सिमट गई, जिसके चलते उसको 36 रनों से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ कर्नाटक ने पांचवीं बार विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का खिताब अपनी नाम किया।
रविचंद्रन के बल्ले ने मचाया कोहराम
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के फाइनल टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई कर्नाटक टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। 23 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल का विकेट खो दिया। वह 19 गेंदों में 8 रन बनाने में कामयाब रहे। कुछ ओवर बाद केवी अनीश (21) और कप्तान मयंक अग्रवाल (32) का भी विकेट गिर गया।
67 रन के स्कोर पर तीन बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद मोर्चा रविचंद्रन स्मरण और कृष्णन श्रीजीत ने संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने विदर्भ के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर चौथे विकेट के लिए 160 रनों की बड़ी साझेदारी की।37.2वें ओवर में यश कदम ने कृष्णन श्रीजीत को आउट करके रन-स्कोरिंग पर अंकुश लगाने का प्रयास किया, लेकिन अभिनव मनोहर ने ऐसा होने नहीं दिया।
अभिनव मनोहर ने जड़ा अर्धशतक
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के फाइनल में अभिनव मनोहर ने रविचंद्रन स्मरण के साथ मिलकर रन बनाने के सिलसिले को जारी रखा। विदर्भ के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 106 रन बना डाले। 48.2 ओवर में दर्शन नालकंडे ने रविचंद्रन स्मरण (101) का विकेट झटक उन्हें पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इसी ओवर में अभिनव मनोहर भी 79 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
कृष्ण श्रीजीत के बल्ले से 74 गेंदों में 78 रन निकले। हार्दिक राज 12 रन और श्रेयस गोपाल 3 रन बनाकर नाबाद रहे। विदर्भ की ओर से गेंदबाजी करते हुए दर्शन मालकंडे और नचिकेत भूते ने 2-2 विकेट झटकी। यश ठाकुर और यश कदम ने एक-एक विकेट लिया।
करुण नायर भी नहीं बचा पाए टीम की लाज
जवाबी में पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई विदर्भ टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ध्रुव शोरे और हर्ष दुबे के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से बवाल काटने वाले करुण नायर का बल्ला भी कर्नाटक के गेंदबाजों के खिलाफ खामोश रहा। वह 31 गेंदों में 27 बनाने में सफल रहे। जबकि ध्रुव शोरे ने 110 रन और हर्ष दुबे ने 63 रनों का योगदान दिया।
कर्नाटक के गेंदबाजों ने अपना कहर बरपाते हुए विदर्भ की पारी को 48.2 ओवर में 312 रनों पर ही समेट दी और टीम को विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) का चैंपियन बनाया। वासुकि कौशिक, प्रसिद्ध कृष्णा और अबिलाश शेट्टी ने 3-3 विकेट लिए। हार्दिक राज के हाथ भी एक सफलता लगी।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलने जाएंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, एक साथ 5 विकेटकीपर को मौका, एक को चुना गया कप्तान
यह भी पढें: करूण नायर खेलेंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025!, अजीत अगरकर ने बताया कैसे कराएंगे टीम में एंट्री
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर