बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम (Team India) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 का टिकट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। अगर भारत इसके लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाता है तो उसको लगभग सात महीनों तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेलना है।
जून-अगस्त में उसका इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में सामना होगा। फिर अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज टीम दो टेस्ट मैच के लिए भारत दौरा करेगी। IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ता एमएस धोनी के भतीजे को टीम (Team India) में मौका दे सकते हैं।
वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत
बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए एफटीपी 2023-27 के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) को अगले साल नौ टेस्ट मैच खेलने है। इस दौरान उसका वेस्टइंडीज से भी सामना होगा। अक्टूबर 2025 में विंडीज़ टीम दो टेस्ट मैच लिए भारत दौरा करेगी। भारतीय चयनकर्ता इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
इस बीच एमएस धोनी के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेल चुके पराग दास के बेटे रियान पराग को टीम में शामिल किया जा सकता है। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर टेस्ट क्रिकेट में एंट्री के लिए दावेदारी पेश की है।
टीम इंडिया में होगी एमएस धोनी के भतीजे की एंट्री
रियान पराग के पिता पराग दास प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रह चुके हैं। उन्होंने असम, रेलवे और पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान वह एमएस धोनी के साथ भी खेलते नजर आए। इसलिए उनका कनेक्शन रियान पराग से जोड़ा जा रहा है। 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली है। इसके अलावा गेंद से भी उन्होंने जलवा बिखेरा है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता रियान पराग को टेस्ट में डेब्यू का मौका दे सकते हैं। प्रथम श्रेणी के 32 मैच खेलते हुए उन्होंने 56 पारियों में 36.20 की औसत से 1991 रन बनाए हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
रियान पराग के अलावा IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। वहीं, संभावना है कि टीम के कमान अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपी जाएगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबले में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था, जिसमें भारत के हाथ 295 रनों से जीत लगी। इस दौरान उनकी कप्तानी से सब काफी प्रभावित हुए थे। इसीलिए उन्हें रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है।
IND vs WI टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, देवदत्त पाडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन(विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें: जिसका डर था वही हुआ, बाबर आजम के सिर पर आई बड़ी मुसीबत, किसी दुश्मन के साथ भी न हो ऐसा
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: ट्रॉफी के लिए तरस रही इस टीम ने राहुल द्रविड़ को बनाया हेडकोच, IPL 2025 से पहले बड़ा बदलाव