IND vs WI: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स, फेयरवेल मैच के लिए पुजारा-रहाणे समेत ये 4 दिग्गज खिलाड़ी शामिल

2025 में वेस्टइंडीज टीम दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरा करने वाली है। अक्टूबर में होने वाली यह श्रृंखला धाकड़ भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा समेत चार खिलाड़ियों के करियर की आखिरी हो सकती है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs WI Test

IND VS WI: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है, जिसका आयोजन 22 नवंबर से 7 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। इसके बाद भारत सीधे जून-अगस्त में टेस्ट सीरीज खेलेगा, जिसमें उसका सामना इंग्लैंड से होगा। इस बीच कयास लगाया जा रहा है कि अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे समेत चार खूंखार खिलाड़ियों के करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये दो खिलाड़ी जो IND vs WI टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं…..

चेतेश्वर-अजिंक्य समेत ये 4 खिलाड़ी करेगे संन्यास का ऐलान  

  Cheteshwar Pujara , Ajinkya Rahane , KL Rahul , Virat Kohli'

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जमकर पसीना बहा रहे हैं। 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीतकर भारत फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। हालांकि, इस बीच अटकलें लगाई जा रही है कि WTC फाइनल के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे समाते चार खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज इन खिलाड़ियों के करियर की आखिरी होगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट

अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (IND vs WI) दो टेस्ट मैच के लिए भारत दौरा करने वाली है। यह मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा होंगे। भारतीय अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और विराट कोहली को उनके फेयरवेल मैच के लिए IND vs WI टीम में शामिल किया जा सकता है। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है। ऐसे में ये चारों सीनियर खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर युवा खिलाड़ियों के लिए रास्ता बना सकते हैं।

पुजारा-रहाणे को पिछले एक साल से नहीं मिली है टेस्ट टीम में जगह 

चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को पिछले एक साल से टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय चयनकर्ताओं ने इन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। ऐसे में ये दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलकर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर शानदार रहा ही। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में क्रमशः 7195 रन और 5077 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट में रोहित शर्मा के नाम 4270 रन और विराट कोहली के नाम 9040 रन दर्ज है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (वीसी), यशस्वी जयसवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), अजिंक्य रहाणे, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मदसिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। 

यह भी पढ़ें: टी20 से संन्यास के बाद अब ODI से भी रोहित-कोहली की छुट्टी, हार्दिक नए कप्तान, बांग्लादेश दौरे के लिए नई 15 सदस्यीय Team India घोषित!

यह भी पढ़ें: श्रीलंका की फिसड्डी टीम से डरा BCCI, टी20 सीरीज के लिए मजबूत 15 सदस्यीय Team India घोषित! सूर्या-बुमराह-हार्दिक सबको किया शामिल

Virat Kohli ajinkya rahane Rohit Sharma cheteshwar pujara IND vs WI