Border-Gavaskar Trophy: कुछ ही दिनों में टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा महासंग्राम शुरु हो जाएगा। 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए आमने-सामने होंगी। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। फैंस भी इस राइवलरी को देखने के लिए उत्साहित हैं। हालांकि इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाडियों की चोट टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बन गई है। जिसके चलते बोर्ड के सामने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट ढूंढने की चुनौती भी खड़ी हो गई है।
इंट्रा स्क्वाड मैंच में चोटिल हुए ये भारतीय खिलाड़ी
टीम इंडिया ने कुछ ही समय पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की तैयारियां तेज कर दी थी। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच इंट्रा स्क्वाड मैच का आयोजन किया गया। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने लय पकड़ने की कोशिश तो की, लेकिन इंजरी ने उन्हें ऐसा करने रोक दिया। सरफराज खान (Sarfaraz Khan), केएल राहुल (KL Rahul), विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) प्रैक्टिस मैच के दौरन चोटिल हो गए।
टीम इंडिया के स्क्वाड में हो सकते हैं बदलाव
शुभमन गिल पर्थ टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। विराट कोहली को भी प्रैक्टिस मैच के बाद चोट का स्कैन कराने जाने पड़ा था। राहुल और सरफराज की कोहनी में लगी चोट भी सीरीज में परेशान कर सकती है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ बदलाव कर सकती है। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) या करुण नायर (Karun Nair) जैसे खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है। ये सभी खिलाड़ी हालिया घरेलू सीजन में अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा इंडिया ए के लिए चुने गए कुछ खिलाड़ियों को भी बैकअप के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने के लिए कहा जा सकता है।
इन दो खिलाड़ियों को बनाया जाएगा Border-Gavaskar Trophy का कप्तान और उपकप्तान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में उनका ऑस्ट्रेलिया जाने पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स की माने तो वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले दो टेस्ट को मिस कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो उनकी जगह टीम इंडिया के कप्तान के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है, जबकि उनकी जगह उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मिल सकती है।
यह भी पढ़ेंः साल 2025 के लिए भारत के ODI और टेस्ट कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, Jay Shah ने इन 2 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी