6,6,6,4,4,4,4... Manish Pandey का रणजी ट्रॉफी में गरजा बल्ला, इतनी गेंदों में जड़ा अर्धशतक

Published - 30 Oct 2024, 08:27 AM

Manish Pandey

टीम इंडिया से बाहर चल रहे मनीष पांडे (Manish Pandey) का बल्ला रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खूब गरज रहा है। कर्नाटक के लिए खेलते हुए उन्होंने बिहार के खिलाफ खेले गए मैच में तूफानी बल्लेबाजी की। गेंदबाजों की कुटाई कर मनीष पांडे ने अर्धशतक जड़ा और टीम के स्कोर को 287 तक पहुंचाने में मदद की। वहीं, अब उनकी इस पारी की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है।

मनीष पांडे के बल्ले ने उगली आग

मनीष पांडे के बल्ले ने उगली आग

26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बिहार और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ऐलीट ग्रुप का मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने पहले बल्लेबाजी के लिए बिहार को न्योता दिया, जिसके बाद टीम की पारी 143 रन पर ही सिमट गई।

इसके जवाब में कर्नाटक ने 287 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। इस दौरान मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे के बल्ले ने खूब आग उगली। इन दोनों बल्लेबाजों की तूफ़ानी पारी के दम पर टीम बड़ा स्कोर हासिल कर पाई। इस बीच मनीष पांडे ने 101.81 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने 55 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं।

कप्तान के साथ की 100 रन की साझेदारी

कप्तान के साथ की 100 रन की साझेदारी

मनीष पांडे की कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ 100 रन की बड़ी साझेदारी हुई। हालांकि, इसके बाद उन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। बिहार की दूसरी पारी 212 रन पर खत्म हो गई और कर्नाटक को महज 69 रन का टारगेट मिला। निकीन जॉस की 28 रन और अभिनव मनोहर की 17 रन की नाबाद पारी की मदद से टीम ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं, मनीष पांडे की इस तूफ़ानी पारी से क्रिकेट फैंस काफी प्रभावित नजर आए। बता दें कि मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनका बल्ला खामोश रहा था। इस मैच में वह सिर्फ नौ रन ही बना सके।

लंबे समय से नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

लंबे समय से नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

मनीष पांडे का क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा है। आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह अपने बल्ले का जोर साबित नहीं कर सके। इसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। 29 वनडे और 39 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम क्रमशः 566 रन और 709 रन दर्ज हैं। बता दें कि जब मनीष पांडे ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो उनकी तुलना विराट कोहली से की जाती थी.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को कहा टाटा बाय-बाय, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई फ्रेंचाइजी में दोबारा वापसी

यह भी पढ़ें: भारत को मिलने ही वाला था दूसरा Sunil Gavaskar, लेकिन इस वजह से अचानक खत्म हो गया करियर

Tagged:

Ranji Trophy 2024-25 manish pandey Ranji trophy 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.