रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार मिली. आखिरी टेस्ट में क्या होगा? इसका भगवान ही मालिक है. क्योंकि अपने घर में भारतीय बल्लाबाजों ने काफी निराश किया. इसमें खुद कप्तान का भी नाम शामिल है. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट हिटमैन पूरी तरह बेरंग है. जबकि दूसरी जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है. उस सलामी बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में कमाल की बैटिंग करते हुए शतक ठोक दिया.
Rohit Sharma की कप्तानी में नहीं मिल रहा मौका
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया. उनकी कप्तानी में केई युवा खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं. लेकिन, विराट की कप्तानी में भारत के लिए निरतंर खेलने वाले मयंक अग्रवाल के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं. मयंक रोहित की कप्तानी में सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है. जबकि विराट की कप्तानी में अग्रवाल को 15 मैचों में खेलने का अवसर मिला था.
मयंक अग्रवाल ने रणजी ट्रॉफी में ठोका शतक
टीम इंडिया से बाहर चल मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) कर्नाटका की ओर रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. पिछले 2 साल से टीम इंडिया में वापसी करने के लिए अग्रवाल घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने बिहार के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर अपनी मास्टर क्लास दिखाई. मयंक ने कप्तानी पारी खेलते हुए 131 गेंदों में 105 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके भी देखने को मिले. उनकी इस पारी के दम पर कर्नाटका ने 7 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पहली पारी को घोषित कर दिया.
Mayank Agarwal ने भारत के लिए 2022 में खेला था आखिरी मैच
रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) में ने अपना आखिरी मैच भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेला था. तब से वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. अग्रवाल ने भारत के लिए 12 टेस्ट की 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. जबकि 5 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 86 रन निकले.
यह भी पढ़े: Border Gavaskar Trophy से पहले टीम में फूटा बम, इस विकेटकीपर ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान