Rishabh Pant ने IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को कहा टाटा बाय-बाय, इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई फ्रेंचाइजी में दोबारा वापसी

Published - 29 Oct 2024, 05:47 AM

pANT

Rishabh Pant: साल 2025 में तीन बड़े टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy), आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की भी शुरुआत होगी। फिलहाल सभी टीमें डबल्यूटीसी (WTC) की तैयारी में लगी है। लेकिन इसी बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर भी फैंस का उत्साह चरम पर है। नवंबर के महीने में मेगा ऑक्शन होना है। ऑक्शन से पहले टीमे कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर ऑक्शन में भेज सकती है। इसमें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली कैपिटल्स अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज कर सकती है।

यह भी पढ़ेंः भारत को मिलने ही वाला था दूसरा Sunil Gavaskar, लेकिन इस वजह से अचानक खत्म हो गया करियर

इस खिलाड़ी पर है Delhi Capitals की नजर

IYER DC

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक DC इस बार ऋषभ पंत को रिलीज करने का मान बना चुकी है। दोनों के बीच प्राइज मनी को लेकर सहमती नहीं बन पाई है। पंत को रिलीज करने के बाद दिल्ली की नजर अपने पुराने कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर है।

ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) भी श्रेयस अय्यर को रिलीज करना चाहती है। ऐसे में डीसी के लिए एक कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं। उनकी कप्तानी में पिछले साल केकेआर चैंपियन बनी थी। इसके अलावा अय्यर पहले भी दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं।

Royal Challengers Banglore भी रेस में

RCB

दिल्ली कैपिटल्स के अलावा आरसीबी (RCB) भी श्रेयर अय्यर को ऑक्शन में खरीदने को लेकर एक्टिव है। फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plesis) शायद ही लंबे समय तक आईपीएल खेलते हुए नजर आए। ऐसे इस टीम को एक युवा और अनुभवी खिलाड़ी के साथ कप्तान की जरूरत है, जिसके लिए श्रेयस अय्यर सबसे बेहतर बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

अय्यर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 116 मैचों में 127.47 की स्ट्राइक रेट से 3127 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 21 अर्धशतक भी निकले हैं।

Rishabh Pant बढ़ा सकते हैं मेगा ऑक्शन का रोमांच

pANT AUCTION

अगर दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रिलीज करती है तो वह सीधे मेगा ऑक्शन में चले जाएंगे। जिसके बाद मेगा ऑक्शन का रोमांच और अधिक बढ़ जाएगा। पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कई टीमों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को भी मिल सकती है। पंत ने अभी तक 11 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने जाते ही Harshit Rana का बदला अंदाज, रणजी ट्रॉफी में गेंद और बल्ले से जमकर मचाई तबाही

Tagged:

Delhi Capitals rishabh pant shreyas iyer IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.