भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बहुत अच्छा नहीं रहा है। बतौर बल्लेबाज उन्हें रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। बांग्लादेश के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं, अब केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कपड़े उतारकर जश्न मनाते दिखाई दिए। इस दौरान उनके साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा भी नजर आए।
KL Rahul के सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल
रणजी ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच 11 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी युवा भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर केएल राहुल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इसमें कई पूर्व खिलाड़ी भी दिखाई दिए हैं। दरअसल, 2013-2014 में खेले गए रणजी ट्रॉफी सीज़न में कर्नाटक की टीम खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी। हालांकि, उसके बाद से वह अब तक चैंपियन नहीं बन पाई हैं।
मनीष पांडे ने खोली शैम्पेन की बोतल
जब कर्नाटक ने अपना आखिरी खिताब जीता था, तो उस दौरान केएल राहुल भी टीम का हिस्सा था। फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने कर्नाटक को जीत दिलाने में कोशिश की। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 305 रन बनाए। जवाब में कर्नाटक की पहली पारी 515 रनों पर सिमट गई। इस दौरान केएल राहुल ने 131 रन का योगदान दिया।
हालांकि, उन्हें गणेश सतीश का भी साथ मिला, जो 117 रन बनाने में सफल रहे थे। पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने महत्वपूर्ण 72 रन बनाए। इसके बाद महराष्ट्र 366 रन का स्कोर हासिल करने के बाद ऑलआउट हो गई और कर्नाटक ने 40.5 ओवर में 157 रन बनाकर सात विकेट से मैच अपने नाम किया।
It has been ten years since Karnataka last won the Ranji Trophy title.
— Harish Itagi (@HarishSItagi) October 8, 2024
Make us dream. @mayankcricket 💪🏽 pic.twitter.com/s6CXlHf706
केएल राहुल बने प्लेयर ऑफ द मैच
खिताब जाने के बाद कर्नाटक के खिलाड़ियों ने जोरों-शोरों से जश्न मनाया। इस दौरान केएल राहुल ड्रेसिंग रूम में बिना टी-शर्ट पहने हाथों में ट्रॉफी थामे दिखाई दिए। हालांकि, जब वह फोटो खिंचवा रहे थे, तभी पीछे से रॉबिन उथप्पा आए और बाल्टी से उन पर पानी डाल दिया।
वहीं, मनीष पांडे शैम्पेन की बोतल खोलकर सेलिब्रेट किया। बता दें कि केएल राहुल को प्लेयर ऑफ द का खिताब सौंपा गया था। पहले पारी में 117 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में उनके बल्ले से 29 रन निकले।