IPL नहीं होता तो बर्बाद हो गए होते 3 होनहार खिलाड़ी, Team India में कभी नहीं मिलता डेब्यू, गुमनामी की जीते जिंदगी

टीम इंडिया (Team India) इस समय विश्व स्तर पर बहुत ही मजबूत टीम नजर आ रही है। हाल ही में हमारी टीम ने टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी भी अपने नाम की है। इस टीम में टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके करियर..

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय विश्व स्तर पर बहुत ही मजबूत टीम नजर आ रही है। हाल ही में हमारी टीम ने टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी भी अपने नाम की है। इस टीम में टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके करियर को आईपीएल से रफ्तार मिली है। 

अगर आईपीएल नहीं होता तो शायद इन लोगों को कभी भी टीम इंडिया (Team India) में खेलने का मौका तक नहीं मिल पाता। टीम इंडिया में शामिल ये तीन खिलाड़ी आज के समय में टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं और विश्व जीत में इन तीनों ही खिलाड़ियों की भूमिका सबसे अहम रही थी। 

यह भी पढ़िए- Team India में डेब्यू करने वालों की लगी लंबी लाइन, इंतजार में खड़े हैं ये 5 होनहार खिलाड़ी

IPL ने बचाया इन तीन खिलाड़ियों का करियर 

आपको जिन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं उनका करियर आईपीएल ने बचा लिया है। अगर आईपीएल ना होता तो इन तीनों ही खिलाड़ियों को शायद आज वो पहचान नहीं मिल पाती जिसके वो असली हकदार हैं। आइए जानते हैं कि आखिर टीम इंडिया (Team India) में शामिल ये खिलाड़ी कौन से हैं…

सूर्यकुमार यादव

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सूर्यकुमार यादव का आता है। इस बात में कोई दोहराए नहीं है कि सूर्यकुमार यादव को असली पहचान आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए मिली है। सूर्य आईपीएल में दो टीमों के लिए खेल चुके हैं। साल 2012 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने करियर की शुरूआत करने वाले सूर्य अगले ही साल केकेआर की टीम में सामिल हो गए थे।

साल 2017 तक वो केकआर के लिए ही खेले लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें दोबारा मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किया गया और वहीं से उनकी किस्मत के सितारे चमक उठे। साल 2018 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 14 पारियों में 512 रन बनाए थे।

इसके बाद हर आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा और इसी प्रदर्शन के दम पर साल 2021 में उन्हें टीम इंडिया (Team India)  में जगह मिली। अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के साथ डेब्यू किया और आज वो टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के कप्तान बन चुके हैं। 

जसप्रीत बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज की तारीख में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से गिने जाते हैं। भारतीय फैंस तो उन्हें टीम इंडिया के लिए हीरा मानते हैं। बुमराह के करियर को भी आईपीएल से ही बूम मिला था। साल 2016 में मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए थे और इस दौरान उनका इकॉनमी 7 रन प्रति ओवर के आस पास का था।

इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें साल 2016 में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम (Team India) में जगह दी गई थी। इसके बाद से उन्होंने कभी दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा। हर सला उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए निखरता ही चला गया और आज वो भारतीय टीम की रीड़ की हड्डी बन चुके हैं। 

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर का करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। टीम इंडिया और आईपीएल दोनों में ही कई बार कमबैक कर के अपनी काबिलियत को दिखाया है। हार्दिक को भी असली पहचान आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलते हुए ही मिली थी। मुंबई को उन्होंने अकेल दम पर कई मैच जिताए हैं जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में भी निरंतर मौके मिलने लगे।

साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ही उनको भी टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था। इसके बाद से उनके प्रदर्शन में लगातार सुधार हता चला गया। इंजरी के बाद उन्होंने टीम इंडिया में दोबारा वापसी की थी और अब एक बार फिर से टेस्ट टीम का हिस्सा बनने के लिए पसीना बहा रहे हैं। 

यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन में चमकेगी इस घातक गेंदबाज की किस्मत, लखपति से बनेगा करोड़पति, पलभर में विरोधियों को कर देता है तहस-नहस

 

team india ipl Suryakumar Yadav Hardik Panday