Team India में डेब्यू करने वालों की लगी लंबी लाइन, इंतजार में खड़े हैं ये 5 होनहार खिलाड़ी

भारत में क्रिकेट की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। यही वजह है कि भारत दुनिया को एक से बढ़कर एक क्रिकटर दे पाता है। ऐसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो अभी भी टीम इंडिया (Team India) में अपना...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

भारत में क्रिकेट की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। यही वजह है कि भारत दुनिया को एक से बढ़कर एक क्रिकटर दे पाता है। ऐसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो अभी भी टीम इंडिया (Team India) में अपना डेब्यू करने के लिए बेताब कतार में खड़े हैं। 

टीम इंडिया (Team India) में युवा क्रिकेट खिलाड़ियों की बिल्कुल भी कमी नहीं है। हर स्तर पर टैलेंट उभर कर सामने आ रहा है। ऐसे ही 5 खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल होने के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया (Team India) में एंट्री के लिए लगातार दरवाजा खटखटा रहे हैं। लेकिन देखना ये होगा कि इन 5 खिलाड़ियों में से कौन सा खिलाड़ी सबसे पहले टीम इंडिया में एंट्री लेने में कामयाब हो पाता है और अपने करियर को आगे ले जा पाता है। आइए सबसे पहले जान लेते हैं कौन हैं ये 5 खिलाड़ी…

यह भी पढ़िए- सूर्या के कैच ने नहीं, बल्कि ऋषभ पंत के इस माइंड गेम से भारत जीता टी20 विश्व कप 2024, रोहित शर्मा ने किया अब बड़ा खुलासा

Team India में डेब्यू की लगी लंबी लाइन

अभिमन्यु ईश्वरन

बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में उनका ताजा फॉर्म भी शानदार चल रहा है। दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने इंडिया बी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए दो शतक लगाए हैं तो वहीं इसके बाद हुए ईरानी कप में भी उन्होंने अपेन हुनर को दिखाते हुए 191 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। अगर फर्स्ट क्लास में उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 98 मैचों की 167 पारियों में 49.38 की शानदार औसत से 7506 रन बनाए हैं। 

मुशीर खान

हाल ही में हुए अंडर 19 विश्व कप से मुशीर खान को पहचान मिली है। अंडर 19 विश्व कप से लेकर अब तक उनका करियर परवान चढ़ा है जिसकी वजह है उनका शानदार प्रदर्शन। दिलीप ट्रॉफी में भी अपना जोहर दिखाते हुए उन्होंने शतक जड़ा है। इसके बाद ईरानी कप में भी मुंबई की टीम में उनका चयन हुआ था लेकिन एक्सीडेंट की वजह से उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। उनकी इंजरी में सुधार हो रहा है और जल्द ही वो मैदान पर वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। मुशीर खान ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 9 मैचों की 15 पारियों में 51.14 की औसत से 716 रन बनाए हैं। इसी के साथ उनके नाम एक दोहरा शतक भी है। 

हर्षित राणा 

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का टीम इंडिया (Team India) में जल्द ही डेब्यू हो सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनका टीम में चयन हो चुका है और पहले ही मैच में वो प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आईपीएल में उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है। कोलकाता नाइट राईडर्स को विजेता बनाने में हर्षित राणा का अहम योगदान था। उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों की 16 पारियों में 36 विकेट झटके हैं। 

मयंक यादव 

तेज गेंदबाज मयंक यादव को भले ही लोगों ने आईपीएल में ही गेंदबाजी करते हुए देखा है लेकिन उनकी स्पीड के आगे अच्छे अच्छे बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आते हैं। जल्द ही मयंक का भी टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू देखने को मिल सकता है। हर्षित राणा की तरह ही उनको भी आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने का ईनाम मिला है और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उनको शामिल किया गया है। सीरीज के पहले ही मैच में उनको प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। 

अंशुल कंबोज

23 साल के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भी जल्द ही टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में देखा जा सकता है। घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। इंडिया सी की तरफ से खेलते हुए 3 मैचों में उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी के साथ अगर उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों की 26 पारियों में 40 विकेट झटके हैं। आईपीएल में वो मुंबई की टीम से जुड़े हुए हैं लेकिन उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिल पाया। 

यह भी पढ़िए- बुढ़ापे में Suresh Raina पर दिखा जवानी का खुमार, गेंदबाजों का बनाया मजाक, चौकों-छक्कों की झड़ी लगाकर जड़ा तूफानी अर्धशतक

team india harshit rana Musheer Khan Mayank Yadav