बुढ़ापे में Suresh Raina पर दिखा जवानी का खुमार, गेंदबाजों का बनाया मजाक, चौकों-छक्कों की झड़ी लगाकर जड़ा तूफानी अर्धशतक

Published - 06 Oct 2024, 07:41 AM

Suresh Raina

भारत के पूर्व दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक बार फिर से मैदान पर दमदार तरीके से वापसी की है। यूएसए में खेली जा रही नेशनल क्रिकेट लीग में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने पुराने ही अंदाज में ब्ललेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई।

सुरेश रैना (Suresh Raina) की उम्र भले ही बढ़ती जा रही हो लेकिन जब बात क्रिकेट में रन बनाने की होती है तो उनमें जवानी वाला जोश ही नजर आता है। इस बात को उन्होंने अमेरिका में खेली जा रही नेशनल क्रिकेट लीग में भी साबित किया है।

यह भी पढ़िए- IND vs BAN: ग्वालियर मैच में कौन होगा अभिषेक शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार, कप्तान Suryakumar Yadav ने किया खुलासा

Suresh Raina का ताबड़तोड़ अर्धशतक

यूएसए में खेली जा रही नेशनल क्रिकेट लीग का दूसरा मैच शनिवार को खेला गया। ये मुकाबला सुरेश रैना (Suresh Raina) की टीम न्यूयॉर्क लायंस सीसी और लॉस एंजिल्स वेव्स सीसी के बीच खेला गया। इस मैच में सुरेश रैना ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूयॉर्क लायंस की तरफ से कप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) ने जिम्मेदारी संभालते हुए महज 28 गेंदों में 53 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

Suresh Raina ने जिताई टीम को जीत

नेशनल क्रिकेट लीग में खेले गए न्यूयॉर्क लायंस सीसी और लॉस एंजिल्स वेव्स सीसी के इस मैच में सुरेश रैना की टीम न्यूयॉर्क लायंस सीसी ने 19 रनों से जीत हासिल की है। न्यूयॉर्क लायंस सीसी की तरफ से जीत के हीरों रहे कप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) जिनकी शानदार पारी की बदौलत टीम ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। सुरेश रैना के साथ श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी उपुल थरंगा ने भी शानदार पारी खेली लेकिन वो अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 23 गेंदों में 40 रनों की आतिशी पारी खेली।

प्लेयर ऑफ द मैच बने Suresh Raina

न्यूयॉर्क लायंस सीसी की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। रैना के फैंस एक बार फिर से उनको पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते देख बहुत ही खुश नजर आ रहे थे।

मैच की दूसरी पारी की बात करें तो 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स की टीम 10 ओवरों में 107/7 रन तक ही बना पाई और टीम को 19 रन से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़िए- Mohammed Shami की हुई टीम इंडिया में वापसी, इस मैच से करेंगे कमबैक

Tagged:

suresh raina
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.