भारतीय स्टार बल्लेबाज मनीश पांडे (Manish Pandey) ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में एंट्री की थी। साल 2015 में डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कई तूफ़ानी पारियां खेली है। अपनी इस धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर मनीश पांडे ने कर्नाटक को बहुत से अहम जीत दिलाई है। इस बीच गोवा के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में उन्होंने (Manish Pandey) बवाल काट दिया है।
मनीश पांडे के बल्ले ने काटा बवाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/07/4pNR2zOU9otRXDr6vXnJ.png)
35 वर्षीय बल्लेबाज मनीश पांडे (Manish Pandey) ने डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों फॉर्मेट में उन्होंने अपने बल्ले का दमखम दिखा चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और टीम में जगह बनाई। हालांकि, जब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला तो इस दौरान वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा है। लेकिन इस बीच मनीश पांडे ने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाना जारी रखा।
गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारे
दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2022-23 के ग्रुप स्टेज में गोवा और कर्नाटक के बीच मुकाबला खेला गया। 27 दिसंबर से पोरवॉरिम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर मयंक अग्रवाल ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद कर्नाटक टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। रविकुमार समर्थ, विशाल ऑन्ट, मयंक अग्रवाल और मनीश पांडे (Manish Pandey) की तूफ़ानी पारी के बूते टीम यह स्कोर हासिल करने में कामयाब हुई। हालांकि, रविकुमार समर्थ और मनीश पांडे ही सौ रन का आंकड़ा पार कर सके।
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/17/IdWl7sTcDLYat37Ft4DB.png)
छक्के-चौकों की लगाई झड़ी
गोवा के खिलाफ कर्नाटक की ओर से मनीश पांडे (Manish Pandey) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 186 गेंदों में 14 चाको और 11 छक्कों की मदद से 208 रन बनाए थे। इसी के साथ वह प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के हकदार रहे। उनके अलावा रविकुमार समर्थ ने 140 रनों का योगदान दिया। जबकि मयंक अग्रवल और विशाल ऑन्ट के बल्ले से क्रमशः 50 रन और 91 रन निकले। इसके जवाब में गोवा की पहली पारी 373 रनों में सिमट गई और उसको फॉलोऑन मिला। चौथे दिन की समाप्ति तक वह दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई, जिसकी चलते दोनों टीमों के बीच मैच ड्रॉ हो गया।
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा की छांव में रहने वाले इस खिलाड़ी का करियर हुआ तबाह, 41 की औसत से रन बनाने के बावजूद नहीं मिला मौका
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स, मिल गया नया कप्तान और उपकप्तान, 8 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी