इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने के लिए टीम इंडिया फिक्स, मिल गया नया कप्तान और उपकप्तान, 8 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) फिक्स हो चुकी है। इस दौरे कप्तान रोहित शर्मा की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है, तो वहीं 8 साल बाद बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह दी है।

author-image
CA Hindi Author
एडिट
New Update
IND vs ENG Test Series

Team India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कई बड़े कदम उठा चुका है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध रोहित की कप्तानी में उस तरह की धार दिखाई नहीं दी, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। 

बीसीसीआई इंग्लैंड दौरे को बिल्कुल भी हल्के में लेना नहीं चाह रही है, जिसके चलते 8 साल बाद इस धाकड़ बल्लेबाज को टीम इंडिया (Team India) में वापस बुलाने के बारे में सोच रही है, तो हिटमैन से कप्तानी छीनकर इस स्टार प्लेयर को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। खबरें हैं कि इस सीरीज में पंत को नई जिम्मेदारी देने के बारे में विचार कर रही है।

बुमराह होंगे कप्तान!

jasprit Bumrah Captain Test

खबरें हैं कि अगले 2-3 महीनों के भीतर कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी के पद से इस्तीफा दे सकते हैं और बतौर सलामी बल्लेबाज अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं। अगर रोहित आने वाले समय में कप्तानी से हटते हैं तो ऐसी स्थिति में जसप्रीत बुमराह को टेस्ट फॉर्मेट में फुल टाइम टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में पर्थ और सिडनी में कप्तानी संभाली थी। पर्थ में भारत 295 रन के बड़े अंतर से जीता था तो सिडनी टेस्ट गंवाना पड़ा था, लेकिन इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व कौशल की जमकर तारीफ हुई थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है।

पंत को मिलेगी नई जिम्मेदारी

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टेस्ट टीम में अपनी जगह पुख्ता कर चुके हैं। वह काफी लंबे समय से टेस्ट इंडिया में अपना योगदान देते आ रहे हैं। जबकि जून में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पंत को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। काफी लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं कि बीसीसीआई ऋषभ पंत को अगले कप्तान के तौर पर देख रहा है, जिसके बाद इंग्लैंड दौरे पर उन्हें उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, ताकि वह अपनी मुश्किल परिस्थितियों में अपनी कप्तानी को निखार सके। अगर पंत टीम के उपकप्तान बनते हैं तो इससे सीधा-सीधा फायदा बुमराह को हो सकता है क्योंकि वह विकेट के पीछे से फील्ड प्लेसमेंट बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

करुण नायर की होगी 8 साल बाद वापसी

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले करुण नायर की 8 साल बाद इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है। इस समय करुण विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जमकर तहलका मचा रहे हैं। घरेलू वनडे टूर्नामेंट में करुण 752 की सदाबहार औसत से 752 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 मैच की सात पारियों में पांच शतक और 1 अर्धशतक निकला है। विदर्भ की कप्तानी संभाल रहे करुण के दमदार प्रदर्शन के दम पर उनकी टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है।

खबरें हैं कि करुण के ऊपर बीसीसीआई ने भी नजरें बनाई रखी हैं, जिसके बाद उनकी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में वापसी तय मानी जा रही है। बता दें कि करुण भारत के लिए 6 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 374 रन बनाए हैं। खास बात यह है कि वह टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक भी ठोक चुके हैं, लेकिन तिहरा शतक बनाने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन वह एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश को फिसड्डी समझकर चुनी गई भारत की C टीम, वनडे में शुभमन गिल कप्तान, ये खिलाड़ी उपकप्तान

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने वाली है टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कप्तान, संजू सैमसन उपकप्तान

team india jasprit bumrah rishabh pant