Shubman Gill: टीम इंडिया को इस साल अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है। भारत के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि भारत ने जब आखिरी बार बांग्लादेश में वनडे सीरीज खेली थी, तब उसे पराजय का सामना करना पड़ा था। भारत ने उस समय रोहित शर्मा की कप्तानी में बांग्लादेश का दौरा किया था, जहां पहला और दूसरा मुकाबला गंवाने के बाद टीम इंडिया तीसरा मैच जीतने में सफल रही थी। लेकिन बीसीसीआई ने अपनी पुरानी गलतियों से सबक लिया बिना इस बार बांग्लादेश को फिसड्डी टीम समझकर भारत की सी टीम भेजने का निर्णय लिया है। वनडे टीम की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपी जा सकती है तो इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाया जा सकता है।
गिल को मिल सकती है कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/17/Z9HMeE4GoY0fTfROChBC.png)
शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारत के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, जिसके बाद बीसीसीआई उन्हें तैयार करने के लिए बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर सकता है। शुभमन गिल पहले भी भारत की कप्तानी संभाल चुके हैं, लेकिन वह बतौर फुल टाइम कैप्टन किसी देश का दौरा करेंगे। ऐसे में गिल के लिए यह दौरा बहुत खास होने वाला है। गिल के नेतृत्व कौशल को बेहतर करने के लिए बीसीसीआई उनके कंधों पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकता है।
गिल अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2017-18 में टीम इंडिया के उपकप्तान नियुक्त किए गए थे। जबकि वह 5 टी20आई में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल चुके हैं। गिल की कप्तानी में भारत ने चार मुकाबले जीते हैं तो 1 मुकाबला गंवाना पड़ा है। वहीं, आईपीएल में गिल ने 14 मैचों में गुजरात टाइंटस की कमान संभाली है, जिसमें से उन्होंने बतौर कप्तान 5 मुकाबले जीते हैं तो 7 में हार का सामना करना पड़ा था।
पंत को भी मिल सकती है खास जिम्मेदारी
बांग्लादेश दौरे के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। पंत को मई 2022 में साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया था। इस दौरे पर उन्होंने एक टी20आई मुकाबले में टीम की कप्तानी भी की थी। जबकि वह आईपीएल में भी दिल्ली की कप्तानी संभाल चुके हैं। पंत के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है, जिसका फायदा कप्तान गिल (Shubman Gill) और उपकप्तान पंत मिलकर बांग्लादेश दौरे पर उठा सकते हैं। पंत को भारत के अगले कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है।
भारत का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण च्रकवर्ती, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, मयंक यादव, वॉशिगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और रजत पाटीदार।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मोहम्मद सिराज बाहर, इस वजह से बोर्ड को लेना पड़ा फैसला
ये भी पढ़ें- BCCI के बनाए हुए इन 3 नियम से टीम इंडिया में पड़ेगी फूट, कोच और प्लेयर्स के बीच हर बात होगी अनबन