Mohammed Siraj: खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सिराज एक-एक विकेट के लिए तरसते दिखाई दिए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सभी मुकाबले खेलने वाले सिराज (Mohammed Siraj) अपना जलवा बिखरने में असफल रहे थे, जिसके बाद बीसीसीआई अब इस खिलाड़ी पर बड़ा फैसला ले सकता है। बीसीसीआई इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से कुछ अधिक प्रसन्न नहीं हैं, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इनपर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगी प्राथमिकता/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/17/6QxnitJGjJmgAPcpNaJ7.png)
1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने का मौका दिया गया है, लेकिन भारत सभी मुकाबले दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगा। सिराज (Mohammed Siraj) की खराब फॉर्म कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है।
खबरें हैं कि उन्हें पूरे टूर्नामेंट बेंच पर बैठाया जा सकता है और मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। शमी लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, तो अर्शदीप सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में शानदार गेंदबाजी की थी। इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों को बतौर मुख्य तेज गेंदबाज शुरुआती प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है, तो सिराज बेंच पर दिखाई दे सकते हैं।
सिराज का खराब फॉर्म बना सिरदर्द
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए साल 2024 कुछ खास नहीं रहा है। इस धाकड़ खिलाड़ी का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बना हुआ है। 2024 में सिराज ने भारत के लिए कुल 13 टेस्ट की 25 पारियों में सिर्फ 35 विकेट झटके थे। इस दौरान उनका औसत 30.82 का रहा था। जबकि वनडे में सिराज ने भारत के लिए 3 मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए थे, इस दौरान उन्होंने 6.28 की महंगी इकॉनमी से रन भी लुटाए थे।
सिराज (Mohammed Siraj) ने 2024 में भारत के लिए 6 टी20आई मैचों में सिर्फ दो विकेट झटके थे। मुख्य तेज गेंदबाज के इस तरह के प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में जगह बनना काफी मुश्किल दिखाई दे रही है। मेगा इवेंट में कप्तान और कोच कोई रिस्क उठाना नहीं चाहता है।
बुमराह के खेलने पर संशय
टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट की पहली पारी के दौरान चोटिल हो गए थे। पीठ में खिंचाव के चलते बुमराह पहली पारी में सिर्फ 10 ओवर की गेंदबाजी ही कर सके थे, तो दूसरी पारी में उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका था। बुमराह की चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर बीसीसीआई की ओर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।
अगर बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि बुमराह इकलौते तेज गेंदबाज रहे हैं जो निरंतर विकेट चटका रहे हैं। अब उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की बॉलिंग लाइन अप थोड़ी कमजोर दिखाई दे सकती है।
ये भी पढ़ें- BCCI के बनाए हुए इन 3 नियम से टीम इंडिया में पड़ेगी फूट, कोच और प्लेयर्स के बीच हर बात होगी अनबन
ये भी पढ़ें- 27 साल के इस खिलाड़ी का करियर खत्म करने के लिए गौतम गंभीर ने रचा षड्यंत्र, लगाया ऐसा कलंक, BCCI कभी नहीं देगा टीम में मौका