बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने वाली है टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कप्तान, संजू सैमसन उपकप्तान

Published - 17 Jan 2025, 09:07 AM

IND vs BAN Series

Sanju Samson: टीम इंडिया को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां भारत को उनकी सरजमीं पर तीन टी20आई मुकाबले खेलने हैं। भारत के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है क्योंकि इस सीरीज में टी20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है, जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) को उपकप्तान का कार्यभार सौंपा जा सकता है। बीसीसीआई इस दौरे के लिए नए कप्तान की घोषणा कर सकती है।

भारत को मिलेगा नया कप्तान

अगस्त 2025 में भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है। इससे पहले भारत ने 2022 में बांग्लादेश का दौरा किया था, उस समय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे थे, लेकिन इस बार बीसीसीआई शुभमन गिल को टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है। गिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं और अगर वह बीसीसीआई को अपनी कप्तानी से खुश करने में सफल रहते हैं तो सूर्यकुमार की जगह उनको कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि शुभमन गिल इससे पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन वह पहली बार इस दौरे के लिए फुल टाइम कैप्टन के तौर पर चुने जा सकते हैं।

संजू बन सकते हैं उपकप्तान

टी20आई में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर इस सलामी बल्लेबाज ने 4 मैच में दो शतक ठोके थे। जबकि वह लगातार टीम इंडिया के लिए टी20आई में बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। अगर संजू (Sanju Samson) आगे भी इसी तरह जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें बीसीसीआई बांग्लादेश दौरे के लिए टी20आई टीम का उपकप्तान नियुक्त कर सकती है। बता दें कि संजू (Sanju Samson) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हैं और उनके नेतृत्व में राजस्थान का प्रदर्शन सराहनीय रहा है, जिसके चलते उन्हें यह तोहफा दिया जा सकता है।

सूर्यकुमार को मिल सकता है आराम

अगस्त 2025 में खेली जाने वाली भारत और बांग्लादेश के बीच टी20आई सीरीज के लिए बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव को आराम दे सकती है। सूर्या लंबे समय से टीम इंडिया की टी20आई फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल रहे हैं, साथ ही हैवी वर्क लोड के चलते उन्हें इस दौरे के लिए आराम मिल सकता है, क्योंकि सूर्या इससे पहले आईपीएल 2025 में पूरा सीजन खेलने वाले हैं, जबकि इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में भी हाथ आजमा सकते हैं। इसके चलते उन्हें आराम दिया जा सकता है।

भारत का संभावित 15 सदस्यीय दल

शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन (उपकप्तान, विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मोहम्मद सिराज बाहर, इस वजह से बोर्ड को लेना पड़ा फैसला

ये भी पढ़ें- BCCI के बनाए हुए इन 3 नियम से टीम इंडिया में पड़ेगी फूट, कोच और प्लेयर्स के बीच हर बात होगी अनबन

Tagged:

team india Shubhman Gill Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.