भारतीय बल्लेबाज मनीश पांडे (Manish Pandey) का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने फैंस के दिलों में जगह बनाई। लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। जब उन्हें वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय दोनों में मौका दिया गया तो वे अपनी उपयोगिता साबित करने में असफल रहे। लेकिन इस बीच मनीश पांडे (Manish Pandey) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 80 से भी कम गेंदों में शतक जड़ सनसनी मचा दी है
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनीश पांडे के बल्ले ने मचाया कोहराम
भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) ने पिछले तीन साल से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ देखा गया था। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया की ओर से कुल 68 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक ही शतक निकला।
जनवरी 2016 में सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच खेला गया, जिसमें एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 330 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।
कंगारू गेंदबाजों की लगाई क्लास
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने उतरी टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाकर मैच जीत लिया। मनीश पांडे (Manish Pandey) की तूफ़ानी पारी के दम पर भारत यह मैच अपने नाम करने में कामयाब रहा। उन्होंने 128.39 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर शतक जड़ दिया। उन्होंने 81 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का जड़कर नाबाद 104 रन बनाए। इस प्रदर्शन के बूते उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर लिया।
ऐसा रहा है मनीश पांडे का करियर
बात की जाए मनीश पांडे (Manish Pandey) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की तो साल 2015 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 29 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.29 की औसत से एक शतक के दम पर 566 रन बनाए हैं। इसके अलावा 39 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 709 रन दर्ज हैं। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 118 मैच की 182 पारियों में उनके बल्ले से 7973 रन निकले हैं। वहीं, लिस्ट ए के 192 मैच में मनीश पांडे 45.39 की औसत से 6310 रन बना चुके हैं। 308 टी20 मैच में वह 7008 रन बनाने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें: राहुल-श्रेयस की एंट्री, आकाश दीप को भी डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स