Brian Lara: रेड बॉल क्रिकेट में बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता। क्योंकि इसे क्रिकेट का सबसे मुश्किल फॉर्मेट कहा जाता है। लेकिन क्रिकेट के इस फॉर्मेट में एक खिलाड़ी ने गेंदबाजों की बुरी तरह धुनाई करते हुए 500 रन बनाकर इतिहास रच दिया। 500 रनों का स्कोर देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। ऐसा लगेगा कि ये किसी टीम का स्कोर है। लेकिन 500 रनों का ये स्कोर एक बल्लेबाज का है। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी जिसने ये स्कोर दर्ज किया है, आइए जानते हैं
Batsman ने सफेद जर्सी में खेली 501 रनों की पारी
आपको बता दें कि रेड बॉल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अब खास बात यह है कि वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज (Batsman) के नाम 500 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड है। उन्होंने यह पारी 1994 में इंग्लैंड के डरहम के खिलाफ वारविकशायर की ओर से खेलते हुए खेली थी। यह अब तक किसी भी खिलाड़ी द्वारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है।
ब्रायन लारा ने खेली थी 501 रनों की पारी
1994 में ब्रिटानिक एश्योरेंस काउंटी चैंपियनशिप में वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने डरहम के खिलाफ 27 गेंदों का सामना करते हुए 62 चौके और 10 छक्के लगाए थे। लारा की इस पारी की बदौलत उनकी टीम ने 810 रन बनाए, लेकिन मैच ड्रॉ हो गया। आंकड़े बताते हैं कि यह रिकॉर्ड किसी भी बल्लेबाज (Batsman)द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। उनके बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के तन्मय अग्रवाल के नाम दर्ज है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 366 रन बनाए हैं।
ऐसा रहा ब्रायन लारा का करियर
अगर वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज (Batsman) के करियर की बात करें तो लारा ने टेस्ट क्रिकेट में कैरेबियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। लारा ने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक लगाया है। अपने करियर में उन्होंने 131 टेस्ट में 11953 रन बनाए जिसमें 34 शतक शामिल हैं। वहीं, उन्होंने 48 अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा वनडे में लारा ने 10405 रन बनाए हैं। वनडे में लारा 19 शतक लगाने में सफल रहे
ये भी पढ़िए : राहुल-श्रेयस की एंट्री, आकाश दीप को भी डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स