IND vs ENG: भारत को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 22 जनवरी को घरेलू मैदान पर शुरू होगी। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जोस बटलर की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया। बहुत जल्द बीसीसीआई भी भारत की टीम की घोषणा कर देगा। ऐसे में फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि बीसीसीआई इस अहम श्रृंखला के लिए किन खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। तो चलिए एक बार नजर डालते हैं 17 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड पर....?
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का दल
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG) की कप्तानी की बात करें तो सूर्यकुमार यादव को यह जिम्मेदारी मिलने वाली है। उनके अलावा अगर उपकप्तानी की बात करें तो तिलक वर्मा को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। क्योंकि वह काफी अच्छी फॉर्म में हैं, और युवाओं को किसी भी समय तैयार रहने के लिए उन्हें ये जिम्मा सौंपा जा सकता है। पिछले कुछ समय से बोर्ड फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए कई फैसले ले रहा है। ऐसे में इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ऐसे निर्णय ले सकती है।
राहुल और अय्यर की वापसी!
बात करें अन्य खिलाड़ियों की तो केएल राहुल इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। मालूम हो कि उन्होंने 2022 टी20 विश्व कप के बाद से इस प्रारूप में भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है। सिर्फ राहुल ही नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ चुना जा सकता हैं। मालूम हो कि अय्यर भी लंबे समय से टी20 से बाहर हैं।
उन्होंने इस प्रारूप के लिए आखिरी मैच नवंबर 2023 में खेला था। लेकिन उसके बाद उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला है। हालांकि इन दिनों वो घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं। ऐसे में उन्हें लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स उनकी वापसी स्क्वॉड में करा सकते हैं।
आकाश दीप कर सकते हैं डेब्यू
इतना ही नहीं इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में गेंदबाजी में भी बदलाव हो सकता है। दरअसल आकाश दीप की एंट्री टी20 के लिए हो सकती है। इस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक गेंद से काफी प्रभावी प्रदर्शन दिखाया है, जिसके चलते उन्हें टी20 के लिए मौका मिलने की संभावना है।
IND vs ENG सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए संभावित भारतीय टीम स्क्वाड
केएल राहुल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, यश दयाल, आकाशदीप, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल।
ये भी पढ़िए : हार्दिक कप्तान, ईशान-चहल की सरप्राइज एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल!