PAK vs NZ: कराची में पाकिस्तान या न्यूजीलैंड? कौन करेगा फतेह, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग से पहले जानिए मैच की हर जानकारी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) मुकाबले से होने जा रही है। दोनों टीमें 19 फरवरी को कराची के मैदान पर आमने-सामने होंगी। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम घरेलू प्रस्थितियों का फायदा उठाते हुए यह....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PAK vs NZ

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) मुकाबले से होने जा रही है। दोनों टीमें 19 फरवरी को कराची के मैदान पर आमने-सामने होंगी। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम घरेलू प्रस्थितियों का फायदा उठाते हुए यह भिड़ंत अपने नाम करने की कोशिश करेगी। लेकिन मिचेल सैन्टनर की टीम को चुनौती देना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। दोनों टीमें PAK vs NZ मुकाबले में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देती नजर आ सकती ऐसे में चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान-न्यूजीलैंड की हुई थी भिड़ंत 

champions trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला खेली गई थी। इसके खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान का न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) से सामना हुआ, जिसमें मोहम्मद रिजवान की टीम को शर्मनाक हार का मुंह देखना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पैर 242 रनों पर सिमट गई। जवाब में कीवी टीम ने 45.2 ओवर में 243 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर पांच विकेट से जीत हासिल की। वहीं, अब मिचेल सैन्टनर एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी इसी लय के साथ उतरना चाहेगी। 

न्यूजीलैंड को लगे तगड़े झटके 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड को दो तगड़े झटके लगे हैं। स्टार खिलाड़ी बेंजामिन सियर्स और लॉकी फर्ग्यूसन इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। जैकब डफ़ी और काइल जेमिसन ने इन दोनों खिलाड़ियों को रिप्लेस किया है। वहीं, अगर बात की जाए पाकिस्तान के सैम अयूब भी चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और फखर ज़मान के कंधों पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। 

इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जंग 

ड्वेन कॉनवे बनाम शाहीन शाह अफरीदी 

PAK vs NZ मैच में ड्वेन कॉनवे और शाहीन शाह अफरीदी के बीच जंग देखने को मिल सकती है। ये दोनों बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे। शाहीन शाह अफरीदी और ड्वेन कॉनवे की भिड़ंत मैच के रोमांचक को दोगुना कर देगी। हाल ही में खेली गई त्रिकोणिय सीरीज में ड्वेन कॉनवे का बल जमकर गरजा था। ऐसे में उन्हें जल्दी आउट कर शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान की मुश्किलों को कम करना चाहेंगे। 

केन विलियमसन बनाम अबरार अहमद 

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन का भी पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्राई-सीरीज में प्रदर्शन अच्छा रहा था। धमाकेदार बल्लेबाजी कर उन्होंने एक शतक और अर्धशतक की मदद से 225 रन बनाए और श्रृंखला के हाई-स्कोरर रहे। स्पिनर अबरार अहमद उन्हें आउट कर न्यूजीलैंड को बड़ा झटका देना चाहेंगे। 

मोहम्मद रिजवान बनाम मिचले सैन्टनर 

तीसरी जंग पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और मिचेल सैन्टनर के बीच देखने को मिल सकती है। वह पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तान के रूप में खेलेंगे। ट्राई-सीरीज के तीन मुकाबलों में वह 171 रन बनाने में कामयाब हुए थे। PAK vs NZ मैच में उन्हें आउट करने की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर पर होगी। 

ऐसा रहेगा पिच-मौसम का हाल 

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच मुकाबला कराची के कराची क्रिकेट स्टेडियम में होगा। बात की जाए इस मैदान की रिपोर्ट की तो यह काफी संतुलित है। यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। वहीं, अगर नजर डाली जाए मौसम रिपोर्ट पर तो बुधवार को कराची में बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि, बारिश के रुकावट डालने की कोई संभावना नहीं है। 19 फरवरी को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि हवा 21 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। 

PAK vs NZ: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI 

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह.

न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, विल ओ’रूर्के, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल.

यह भी पढ़ें: शिखर धवन की अचानक चमकी किस्मत, सीधे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री, सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुरू कर दी मनमानी, BCCI से खुद को समझ रहे ऊपर, जल्द बोर्ड लेगा उनके खिलाफ एक्शन

babar azam Pakistan Cricket Team Mohammad Rizwan Mitchell Santner PAK vs NZ