Virat Kohli: भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए दुबई में जमकर पसीना बहा रही है। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खिताब जीतने की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं। वहीं, बीसीसीआई ने भी खिलाड़ियों पर पैनी नजर बनाई हुई है। इसका कारण है फरवरी में बीसीसीआई ने 10 पॉइंट्स गाइडलाइन्स नियम को जारी किया था और इसपर सभी को अमल करने के सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन अब टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली इसको नियम को तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसमें से एक ऐसा नियम को तोड़ा है, जिसके बाद बोर्ड उनपर शख्त कार्यवाही कर सकता है।
विराट ने तोड़ा नियम!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/18/OCRKS6FWvYKKacvT7tlF.jpg)
बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए नए नियमों के तहत टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी अपने साथ पर्सनल स्टाफ लेकर नहीं चल सकता है और यह नियम हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी मान्य है। साथ ही खिलाड़ियों को पर्सनल शेफ रखने के लिए भी मना किया गया था, लेकिन इसका तोड़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने ढूंढ लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अभ्यास सत्र के बाद दौरान विराट कोहली के नाम पर एक फुड पैकेट डिलीवर हुआ था, हालांकि, बीसीसीआई ने साथ में पर्सनल शेफ रखने पर बैन लगा दिया था। मगर पूर्व कप्तान टीम मैनेजर के सामने खाने की मांग रखी थी, जिसके बाद दुबई के फेमस फुड प्लेस से कोहली के खाना मंगवाया गया था।
क्या कोहली ने तोड़ा नियम?
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए 10 नियम तैयार किए थे, जिसमें कहा गया था कि कोई भी खिलाड़ी अपने साथ पर्सनल शेफ, सिक्योरिटी गार्ड या फिर किसी तरह का असिस्टेंट नहीं रख सकता है। हालांकि, दुबई में विराट कोहली ने बीसीसीआई के इन 10 नियमों में से किसी को नहीं तोड़ा है क्योंकि विराट (Virat Kohli) ने खाना बाहर से मंगवाया था और उसके लिए पहले उन्होंने टीम मैनेजर से अनुमति ली थी। बता दें कि कोहली के लिए अभ्यास सत्र के बात कई डिब्बों में खाना आया था। अभ्यास सत्र खत्म करने के बाद जहां विराट कोहली खाना खा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ अन्य खिलाड़ी अपना किट बैग को पैक कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- आधी हुई मुंबई इंडियंस की ताकत, एक साथ 3 खिलाड़ी चोटिल होकर IPL 2025 से हुए बाहर, नीता अंबानी को लगा सदमा
ये भी पढ़ें- रोहित-विराट या गिल नहीं, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये 5 खिलाड़ी बनाएंगे सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल