इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का शेड्यूल आ चुका है। पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आखिरी पायदान पर रही थी। फैंस इस बार मुंबई की दमदार वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। मेगा ऑक्शन में भी फ्रैंचाइजी ने खिलाड़ियों पर दिल खोल कर पैसा लगाया। लेकिन सीजन के शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़े झटके लगे हैं। मुंबई इंडियंस के मैच विनिंग प्लेयर्स टीम से बाहर हो गए हैं। सीजन शुरू होने से पहले ही टीम की ताकत आधी रह गई है। अब तक फ्रेंचाइजी को 3 बड़े झटके लगे हैं।
अल्लाह गजनफर हुए बाहर
आईपीएल 2025 सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अफगानिस्तानी ऑफ स्पिनर अल्लाह गजनफर के तौर पर भारी झटका लगा है। अल्लाह गजनफर की जबरदस्त फॉर्म से प्रभावित होकर मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 4.80 करोड़ रुपए में खरीदा था। लेकिन अब अल्लाह गजनफर के पूरे सीजन से बाहर होने के बाद मुंबई ने उनके हम वतन खिलाड़ी मुजीब उर रहमान को टीम में एंट्री दी है।
हाल में अल्लाह गजनफर ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में 6 विकेट लेकर सनसनी फैला दी थी। 18 साल के गेंदबाज ने अफगानिस्तानी स्टार स्पिनर राशिद खान का रिकॉर्ड तोड़ा था। साथ ही एक वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में 6 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बने थे। जाहिर तौर पर मैन इन फॉर्म अल्लाह गजनफर के पूरे सीजन से बाहर होने के चलते मुंबई को तगड़ा झटका लगेगा।
बुमराह हो सकते हैं बाहर
जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। उनकी इंजरी को लेकर जो अपडेट सामने आई है, उन्हें देखकर माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह टीम के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत से नहीं जुड़ पाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो ये मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बेहद घाटे का सौदा साबित होगा। बुमराह की मौजूदगी पावर प्ले और डेथ ओवर्स के साथ ही विरोधी टीम पर दवाब बनाने के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में 133 मैच खेले हैं। जिसमें 165 विकेट झटके हैं। जिसमें वो दो बार 5 विकेट और दो बार 4 विकेट लेकर मैच का रुख बदल चुके हैं।
पूजा वस्त्राकर भी महिला आईपीएल 2025 से हुईं बाहर
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर इंजरी के चलते डब्ल्यूपीएल से बाहर हो गई हैं। टीम ने उनका रिप्लेसमेंट भी अनाउंस कर दिया है। पूजा वस्त्रकार की जगह परूनिका सिसोदिया को अपनी टीम में शामिल किया है। पूजा वस्त्राकर ने 16 डब्ल्यूपीएल मैच में 7 विकेट झटके हैं। पूजा वस्त्रकार की इंजरी भी टीम के लिए कई चुनौतियां लेकर आने वाली है। टीम के मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स पूजा वस्त्रकार क बड़ा खिलाड़ी बताया था। हालांकि, उनकी रिप्लेसमेंट बाएं हाथ की फिंगर स्पिनर सिसोदिया हैं। जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में पांच विकेट लिए,जिससे विमेंस टीम को को लगातार चैंपियन बनने में मदद मिली थी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों के बीच केन विलियमसन को मिली खुशखबरी, इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में किया शामिल