IPL 2025 से पहले लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों के बीच केन विलियमसन को मिली खुशखबरी, इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में किया शामिल

Published - 17 Feb 2025, 11:26 AM

kane williamsons

Kane Williamson: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरू होने में लगभग एक महीना बचा है। 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी केन विलियमसन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आईपीएल 2025 से बाहर हुए इस बल्लेबाज (Kane Williamson) की एक फ्रेंचाइजी में एंट्री हो गई है। तो चलिए जानते हैं केन विलियमसन किस टीम और किस लीग के लिए खेलते नजर आएंगे….

केन विलियमसन की हुई सप्राइज़ एंट्री

IPL 2025 में Kane Williamson की हो सकती है एंट्री
IPL 2025 से पहले लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों के बीच केन विलियमसन को मिली खुशखबरी, इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में किया शामिल

19 फरवरी से पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो जाएगी। कराची में पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी। ड्वेन कॉनवे, टॉम लेथम, केन विलियमसन जैसे धाकड़ खिलाड़ियों से सजी ये टीम जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी। हालांकि, इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टूर्नामेंट के शुरू होने से केन विलियमसन (Kane Williamson) की फ्रेंचाइजी लीग में एंट्री हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वह इसमें अपने बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।

इस टीम के लिए आएंगे खेलते नजर

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप और टी20 ब्लास्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसका हिस्सा न्यूजीलैंड टीम के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) भी होंगे। इन टूर्नामेंट्स में वह मिडलसेक्स फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करेंगे।

“जब यह अवसर आया तो इससे मैं काफी खुश था। मिडिलसेक्स के लिए खेलना सौभाग्य की बात है। यह एक शानदार क्लब है। वास्तव में रोमांचक है। मैं वास्तव में इस टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। लॉर्ड्स में खेलना, क्रिकेट का घर - जो कई अलग-अलग कारणों से दुनिया में मेरे पसंदीदा मैदानों में से एक है। कुछ ऐसा है जिसका मैं विशेष रूप से इंतजार कर रहा हूं। मिडिलसेक्स टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है, जो बहुत बढ़िया है, और मैं टीम के साथ जुड़ने, टीम के खिलाड़ियों से मिलने और जहाँ भी संभव हो मदद करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।”

IPL 2025 से कटा पत्ता

गौरतलब है कि केन विलियमसन (Kane Williamson) को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ा था। पिछले सीजन वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। लेकिन चोटिल होने की वजह से वह दो मैच ही खेल पाए और पूरे सीजन से बाहर हो गए। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन के बाद रिलीज कर दिया था। केन विलियमसन का आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है। 79 मैच खेलते हुए उन्होंने 77 पारियों में 2128 रन बनाए, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई गोयनका की टेंशन, IPL 2025 से भी होंगे बाहर!, LSG के नए कप्तान की रेस में हैं ये 3 बड़े नाम

यह भी पढ़ें: ईशान-पृथ्वी शॉ की लिस्ट में शामिल हुआ एक और भारतीय खिलाड़ी, शानदार प्रदर्शन के बाद भी सेलेक्टर्स से मिल रही है सिर्फ दुश्मनी

Tagged:

kane williamson County Championship IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.