ईशान-पृथ्वी शॉ की लिस्ट में शामिल हुआ एक और भारतीय खिलाड़ी, शानदार प्रदर्शन के बाद भी सेलेक्टर्स से मिल रही है सिर्फ दुश्मनी
Published - 17 Feb 2025, 08:08 AM

Table of Contents
Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निशाने पर इस समय कई खिलाड़ी बने हुए हैं. जिन्हें लंबे समय से टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. ईशान किशन (Ishan Kishan) अपनी मनमानी की सजा भुगत रहे हैं. उन्होंने बीसीसीआई के कहने पर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया. जिसके बाद उन्हें टीम से नहीं बल्कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया.
जबकि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपने अडियन व्यवहार के चलते टीम इंडिया में पिछले 3 सालों से वापसी नहीं कर पा रहे हैं. इस लिस्ट में एक ओर भारतीय का नाम जुड़ गया है. शानदार फॉर्म में होने के बावजूद भी मौके नहीं मिल रहे हैं. मानों सिलेक्टर्स ने उस प्लेयर के नाम की फाइनल बंद कर दी हो. आइए इस रिपोर्ट में आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं...
Ishan Kishan और पृथ्वी शॉ की तरह यह प्लेयर भी हुआ परमानेंट बाहर!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/17/IzK8LC9fvle1xhLWY5r9.png)
ईशान किशन (Ishan Kishan) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) प्रतिभाशाली बल्लेबाज है. दोनों खिलाड़ियों में टेलेंट कूट कूटकर भरा हुआ है. लेकिन, अपने रवैये की वजह से भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं. भविष्य में मौका मिले इसके चांस भी ना के बराबर दिख रहे हैं. वहीं घातक गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर के लिए भी टीम इंडिया के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. ठाकुर 14 महीनों ने मैन इन ब्लू का हिस्सा नहीं है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला भारत के लिए साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में खेला था.
शानदार फॉर्म में है शार्दुल ठाकुर
टीम इंडिया ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में मौके नहीं मिल रहे है. लेकिन, शार्दुल ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से मेला लूट लिया है. ऱणजी ट्रॉफी में उन्होंने बल्ले और गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बता कि ठाकुर ने रणजी में 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 51, 119, 84 रनों की पारी खेली है. जबकि हरियाणा के खिलाफ 15 और 6 रन बनाकर आउट हो गए तो उन्होंने गेंदबाजी में गर्दा उड़ा दिया, पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि 3 मैचों की 6 पारियों में 18 विकेट ले चुके हैं. लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) की तरह वो भी इग्नोर किये जा रहे हैं.
अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल !
इस समय शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी मुश्किल दिख रही है. क्योंकि, सीनियर ऑल राउंडर के रूप में पहले से ही हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का दबदबा है. वहीं पिछले कुछ महीनों से नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने काफी इम्प्रेस किया है. ऐस में ठाकुर का टीम में फिट होन पाना काफी मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को लगा बड़ा झटका, MI को IPL 2025 शुरू होने से पहले मिला नया कप्तान, ये दिग्गज संभालेगा कमान
Tagged:
team india Prithvi Shaw ISHAN KISHAN Shardul Thakur