हार्दिक पांड्या को लगा बड़ा झटका, MI को IPL 2025 शुरू होने से पहले मिला नया कप्तान, ये दिग्गज संभालेगा कमान
Published - 17 Feb 2025, 06:24 AM

Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस का पिछले साल प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. आईपीएल में 5 बार की चैंपियन टीम सबसे फिसड्डी यानी 10वें पायदान पर रही. नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में MI को 14 में से सिर्फ 4 जीत ही मिल सकती और 10 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से पांड्या ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे. अब 18वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है 22 मार्च से टूर्नामेंट की शुरूआत होगी. लेकिन, उससे कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर बुरी खबर आ गई है. उनकी जगह इस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है. क्या है इसके पीछे का कारण जानेंगे इस खास रिपोर्ट में....?
Hardik Pandya आईपीएल 2025 से होंगे बाहर!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/17/hpMAbzPdUq3HmzYcsXhj.png)
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. उससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है. टीम को पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई के खिलाफ खेलना है. लेकिन, कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. क्योंकि, उन पर पिछले साल 1 मैच के प्रतिबंध लगा दिया था. उसका कारण यह था कि उन्होंने पिछले साल स्लो ओवर रन रेट से बॉलिंग कराई थी, जिसकी वजह से उन्हें दोषी पाया गया और पहले मैच के लिए बैन कर दिया गया. ये मामला मुंबई के लीग स्टेज के आखिर मुकाबले के दौरान का था. ऐसे में उन्हें ये सजा अब आईपीएल 2025 के इस सीजन के आगाज के पहले मैच में भुगतनी होगी।
हार्दिक की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
मुंबई इंडियंस की टीम पहला मैच बिना कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के मैदान पर उतरेगी. यह फ्रेंचाइजी के लिए काफी कठिन समय होगा. क्योंकि, पांड्या कप्तान होने से साथ-साथ एक मैच विनर का किरादार भी अदा करते हैं. बता दें कि पांड्या ने पिछले साल 14 मैचों में बल्ले से 214 रन बनाए थे.
जबकि 5वें गेंदबाज की भूमिका अदा करते हुए 11 विकेट अपने खाते में जोड़े थे. ऐसे में टीम को उनकी कमी जो जरूर खलेगी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने को पांड्या के बाहर होने पर फ्रेंचाइजी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को 1 मैच के कप्तानी सौंप सकती है. सूर्या इस समय टीम इंडिया की बागडोर संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम विजयरथ पर सवार है. ऐसे में उन्हें मैनेजमेंट ये जिम्मेदारी सौंप सकती है।
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड यहां देखें: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेलटन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर.
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से 2 दिन पहले रोहित-गंभीर को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बाहर
Tagged:
Mumbai Indians IPL 2025 Suryakumar Yadav hardik pandya