ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई गोयनका की टेंशन, IPL 2025 से भी होंगे बाहर!, LSG के नए कप्तान की रेस में हैं ये 3 बड़े नाम
Published - 17 Feb 2025, 06:59 AM

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 19 फरवरी का बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी दुंबई में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. लेकिन, इस बीच एक निराश करने देने वाली खबर सामने आई है. जिसके लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के फैंस का दिल टूट सकता है. यह खबर संजीव गोयनका के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगी.
उन्होंने मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ का दांव खेला था जो आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली है. ऐसे में वह खिलाड़ी चोटिल हो गया है. जी हां, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने में चोट लगी है. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि पंत 18वें सीजन से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी इन 3 खिलाड़ियों को कप्तान चुन सकती है, जो इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
1. निकोलस पूरन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/17/Khk3LYPnmDHbG3EcgLr4.png)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की घुटने की चोट ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) की टेंशन बढ़ा दी है. अगर पंत की चोट गंभीर है और वह 22 मार्च तक रिकवरी नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में फ्रेचाइजी के मालिक संजीव गोयनका कप्तान के नए विकल्प खोजना शुरू कर देंगे. अगर, पंत 18वें सीजन का हिस्सा नहीं बन बाते हैं तो लखनई टीम नए कप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को चुन सकती है. काफी अनुभवी खिलाड़ी है. वेस्टइंडीज के लिए वनडे और टी20 में कप्तानी कर चुके हैं. टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी है. पिछले साल उनका बल्ला जमकर गर्जा थ. पूरन ने 14 मैचं में 62.38 की औसत से 499 रन बनाए थे.
2. एडन मार्क्रम
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/17/T0rQoyAuzceejmZtaU1x.png)
लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयना के पास एडन मार्करम बेहतर विकल्प हो सकते हैं. मेगा ऑक्शन में लखनऊ टीम ने उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइज पर अपने साथ जोड़ा है. अगर 18वें सीजन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाते हैं तो मार्करम को LSG की कप्तानी सौंपी जा सकती है. बता दें कि कप्तानी पूरा अनुभव है. साउथ अफ्रीका के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी करते हैं. पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 में कप्तानी करते हुए देखा गया था. अगर, संजीव गोयना उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपते है को वह इस किरदार को बड़ी आसानी से निभा सकते हैं.
3.आयुष बडोनी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/17/P0VwJVrsKBXYPCxXN0v7.png)
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम 25 साल के युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी (Ayush Badoni) का है. प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में एक है. घाकत बल्लेबाजी के साथ साथ कप्तानी करने की समझ रखते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिल्ली के कप्तानी करते हैं. हाल में उनकी कप्तानी में विराट कोहली को भी खेलते हुए देखा गया था. इतना ही DPL 2024 का पहला संस्कण खेला गया था. जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के होते हुए भी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने कप्तान के रूप में आयुष बड़ोनी को चुना. ऐसे में पंत के बाहर होने पर संजीव गोयनका इस युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाने के बारे में सोच सकते हैं.
Tagged:
Sanjiv Goenka rishabh pant LSG IPL 2025