/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/17/gaYYURXfZJfNXOPdHSlI.png)
Cheteshwar Pujara: भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे हैं। सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले पुजारा इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। अगर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो फिर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। लेकिन इससे पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी में तिहरा शतक ठोक इतिहास रच दिया है। पुजारा ने कर्नाटक के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए अकेले 352 रन ठोक दिए।
पुजारा का बरपा कहर
द वॉल के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) राष्ट्रीय और घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए कई दमदार पारियां खेल चुके हैं। उसी में एक पारी साल 2013 में कर्नाटक के खिलाफ देखने को मिली थी। पुजारा ने कर्नाटक के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए 352 रन ठोक दिए। पहली पारी में पुजारा सिर्फ 37 रन ही बना सके थे।
लेकिन दूसरी पारी में शानदार कम-बैक करते हुए 427 गेंदों पर 352 रन की धुआंधार पारी खेल डाली। पुजारा की इस मैराथन पारी में कुल 50 बाउंड्री शामिल थीं, उन्होंने 49 चौके और एक छक्का मारा था। इस धाकड़ बल्लेबाज ने 49 चौकों और एक सिक्स की मदद से 202 रन ठोके थे। आपको जानकार हैरानी होगी कि उन्होंने इस तिहरा शतक को जड़ने के लिए क्रीज पर कुल 548 मिनट तक बल्लेबाजी करते रहे।
सौराष्ट्र ने खड़ा किया पहाड़ जैसा लक्ष्य
सौराष्ट्र ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 469 रन बनाए थे। पहली पारी में पुजारा 49 गेंदों पर सिर्फ 37 रन ही बना सके थे, जिसमें 7 चौके शामिल थे। सौराष्ट्र की पहली पारी के जवाब में कर्नाटक की टीम 396 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में पुजारा (Cheteshwar Pujara) का तूफान देखने को मिला और इस दिग्गज खिलाड़ी ने 352 रन अकेले ठोक दिए, जिसके दम पर सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 718 रन बनाए थे। इस मैच को सौराष्ट्र ने पहली पारी में सबसे अधिक रन बनाने के आधार पर आसानी से जीत लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ कर सकते हैं वापसी
भारत के धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इंग्लैंड के खिलाफ जून में खेली जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। पुजारा रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में कुल सात मैच की 10 पारियों में 40.20 की दमदार औसत के साथ 402 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। पुजारा टेस्ट में शुभमन गिल के स्थान पर वापसी कर सकते हैं, जिनका प्रदर्शन अब तक टेस्ट में खराब रहा है। गिल ने भारत के लिए टेस्ट में नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 17 मैच की 30 पारियों में 37.74 की साधारण औसत से सिर्फ 1019 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल है।
पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारत के लिए नंबर तीन पर 94 मैच की 155 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 44.41 की जबरदस्त औसत से 6529 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 18 शतक और 32 अर्धशतक ठोके हैं। पुजारा भारत के लिए टेस्ट में नंबर तीन पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने कई बार इस स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि पुजारा एक बार फिर भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।