संजू नहीं बल्कि ये 2 विकेटकीपर बनेंगे चोटिल ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगरकर कराएंगे सरप्राइज एंट्री

Published - 17 Feb 2025, 09:03 AM

Team India For CT 2025

Rishabh Pant: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभ्यास करते समय चोटिल हो गए हैं। विकेटकीपिंग के दौरान एक गेंद उनके घुटने से जा टकराई, जिसके बाद वह सही से चल भी नहीं पा रहे थे। आलम यह है कि उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पर भी संशय बना हुआ है। अगर वह दो दिन के अंदर पूर्ण स्वस्थ नहीं होते हैं तो फिर इस स्थिति में अजीत अगरकर पंत (Rishabh Pant) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर संजू सैमसन नहीं बल्कि दो अन्य खिलाड़ियों की सप्राइज एंट्री करवा सकते हैं।

पंत चोटिल, यह खिलाड़ी ले सकते हैं जगह!

30 दिसंबर 2022 को पंत (Rishabh Pant) का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची थी। गंभीर चोटों से वापसी करने के बाद लग रहा था कि पंत पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग के दौरान एक गेंद पंत के पैर पर जाकर लगी थी, जिसके बाद वह लंगड़ाते हुए मैदान के बाहर चले गए थे। खबरें हैं कि पंत को एक बार फिर उसी जगह पर गेंद लगी है, जिसके बाद उनकी पुरानी चोट फिर उभर आई है। अगर पंत (Rishabh Pant) की यह चोट ज्यादा गंभीर होती है तो फिर उनकी जगह ध्रुव जुरेल या फिर ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

हालांकि, संजू सैमसन भी वापसी के दावेदार थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20आई मैच में एक गेंद उनकी उंगली पर जाकर लगी थी, जिसके बाद वह फिट हैं या नहीं इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जबकि उनका प्रदर्शन भी टी20आई सीरीज में शॉर्ट गेंद के खिलाफ बेहद खराब था, जिसके बाद चयनकर्ता उन्हें चुनने के मूड में नहीं होंगे।

ध्रुव जुरेल लेंगे पंत की जगह!

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की यह चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, मगर पंत की यह चोट ज्यादा गंभीर होती है तो फिर उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है। ध्रुव ने भारत के लिए अब तक कुल 4 टेस्ट और 4 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 202 और 12 रन बनाए हैं। वहीं, जुरेल लिस्ट ए में 47.25 की औसत से रन बनाते हैं। अब तक उन्होंने अपनी घरेलू टीम उत्तर प्रदेश के लिए कुल 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 189 रन बनाए हैं, इसमें उन्होंने दो अर्धशतक ठोके हैं। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर वह पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं।

ईशान की हो सकती है वापसी

बीसीसीआई से मतभेद के बाद ईशान किशन को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था और उसके बाद वह दोबारा टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। ईशान ने भारत के लिए 27 वनडे की 24 पारियों में 42.40 की औसत और 102.19 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक मारे हैं। ईशान वनडे में भारत के लिए एक दोहरा शतक भी ठोक चुके हैं, जो बांग्लादेश के खिलाफ आया था। वहीं, पंत (Rishabh Pant) और ईशान एक ही तरह से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते हैं, जिसके बाद ईशान पंत के रिप्लेसमेंट के दावेदार हो सकते हैं। हालांकि, देखना यह भी होगा कि मुख्य चयनकर्ता ईशान किशन की दोबारा टीम इंडिया में वापसी करवाते हैं या फिर उन्हें एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया जाएगा।

ये भी पढे़ं- ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई गोयनका की टेंशन, IPL 2025 से भी होंगे बाहर!, LSG के नए कप्तान की रेस में हैं ये 3 बड़े नाम

ये भी पढे़ं-चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से 72 घंटे पहले भारत को लगा एक और बड़ा झटका, ऋषभ पंत हुए चोटिल, ये विकेटकीपर अब करेगा रिप्लेस!

Tagged:

Champions trophy 2025 Sanju Samson team india ISHAN KISHAN rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.