शिखर धवन की अचानक चमकी किस्मत, सीधे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री, सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। धवन को चैंपियंस ट्रॉफी में सीधे एंट्री दी गई है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Shikhar Dhawan CT

Shikhar Dhawan: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनकी लोकप्रियता अभी भी बरकरार है। आईसीसी टूर्नामेंट में शिखर धवन सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक थे, जिन्होंने भारत को अपने बलबूते कई मैच जिताएं हैं। वहीं, अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सीधे एंट्री हो चुकी है। भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बता दें कि धवन ने पिछले साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली एंट्री

Shikhar Dhawan CT 2025

पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चार इवेंट एंबेसडर में से एक चुना है। पाकिस्तान और सयुंक्त अरब अमीरात की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में धवन इस बार इवेंट एंबेसडर की भूमिका में दिखाई देंगे। धवन के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान सरफराज अहमद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शेन वॉटसन और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी आईसीसी ने ब्रांड एंबेसडर की अहम भूमिका सौंपी गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी में धवन के रिकॉर्ड्स

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे। इस धाकड़ बल्लेबाज ने भारत को खिताब जिताने में मुख्य भूमिका निभाई थी। 2013 में उन्होंने फाइनल समेत 5 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 90.75 की जबरदस्त औसत और 101.39 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 363 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल था।

 वहीं, 2017 में भी वह भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। शिखर (Shikhar Dhawan) ने 2017 में भारत के लिए फाइनल समेत पांच मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 67.60 की दमदार औसत से 338 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। शिखर को दोनों टूर्नामेंट में गोल्डन बैट के खिताब से नवाजा गया था।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुरू कर दी मनमानी, BCCI से खुद को समझ रहे ऊपर, जल्द बोर्ड लेगा उनके खिलाफ एक्शन

ये भी पढ़ें- आधी हुई मुंबई इंडियंस की ताकत, एक साथ 3 खिलाड़ी चोटिल होकर IPL 2025 से हुए बाहर, नीता अंबानी को लगा सदमा

shikhar dhawan team india Champions trophy 2025