IND vs BAN Match Preview: चैंपियंस ट्रॉफी की जंग में कौन मारेगा पहली बाजी, जानिए भारत-बांग्लादेश मुकाबले से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी

इंग्लैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कमर कस चुकी है। 20 फरवरी को रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगी...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

इंग्लैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कमर कस चुकी है। 20 फरवरी को रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को कम आंकने की गलती कोई भी टीम नहीं करेगी। ऐसे में वीरवार को होने वाले मैच में दोनों बांग्लादेश और भारत के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं IND vs BAN मैच से जुड़ी हर-जानकारी के बारे में….

जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने के लिए उतरेगी भारतीय टीम 

20 फरवरी को टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना पहला मैच खेलेगी, जिसमें उसका सामना बांग्लादेश (IND vs BAN) से होगा। भारत यह टूर्नामेंट जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में खेलेगा। अनफ़िट होने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह टीम में हर्षित राणा को शामिल किया गया। हालांकि, दुबई में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को उनकी कमी खल सकती है। जसप्रीत बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से फैंस का दिल जीत लिया।

ऋषभ-केएल के चयन में करना होगी माथापच्ची 

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को बांग्लादेश के खिलाफ विकेटकीपर के चयन को लेकर माथापच्ची करनी पड़ सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन दोनों खिलाड़ियों में से किसको प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। केएल राहुल का इंग्लैंड वनडे सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। तीन मैच की तीन पारियों में वह 52 रन ही बना पाए थे। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट IND vs BAN मैच के लिए ऋषभ पंत को चुन सकती है। 

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजरें

मोहम्मद शमी 

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। लेकिन इस दौरान वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। उन्होंने टी20 सीरीज में तीन और वनडे सीरीज में दो विकेट झटकी। ऐसे में अब उनसे बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

तंज़िम हसन साकिब 

22 वर्षीय युवा बल्लेबाज तंज़िम हसन साकिब ने पिछले कुछ समय में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से फैंस के दिलों में जगह बनाई है। साल 2023 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के लिए 27 मैच खेलते हुए 37 विकेट झटकी। इस दौरान तीन मुकाबलों में उनका चार मैच में भारत से सामना हुआ, जिसमें उनके हाथ नौ सफलताएं लगी। विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा जैसे खूंखार खिलाड़ियों को वह अपना शिकार बना चुके हैं। 

शुभमन गिल 

भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का इंग्लैंड वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा था। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने तीन मैच की तीन पारियों में 86.33 की औसत से 259 रन बनाए और सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह इसी फ़ॉर्म के साथ उतरना चाहेंगे। 

श्रेयस अय्यर 

30 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का हालिया घरेलू प्रदर्शन कमाल का रहा है। मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड वनडे सीरीज में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। लिहाजा, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी श्रेयस अय्यर ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे। 

ऐसा रहेगा पिच-मौसम का हाल 

टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबलों की मेजबानी की जिम्मेदारी आईसीसी ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम को दी है। अगर मैदान की पिच की बात की जाए तो नवभारतटाइम्स की रिपोर्ट्स की इसको पूरी तरह से बदल दिया गया है। भारतीय खिलाड़ियों को एकदम नई पिच मिलेगी। ऐसे में अटकलें हैं कि यहां पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। क्योंकि यह पिच थोड़ी तेज रहेगी। ऐसे में स्पिनर्स तेज गेंद डालकर बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते हैं। मौसम पर नजर डाली तो वीरवार को दुबई में बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। 

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल सैन शांतो (कप्तान), तौहीद दोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद सैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुफिजुर रहमान।

यह भी पढ़ें: गंभीर की CSK से दुश्मनी के चलते खत्म हुआ इन 2 खिलाड़यों का करियर, अब विदेशी मुल्क से खेलने का ही बचा रास्ता

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर शिवम दुबे ने गेंद से हिलाई धरती, खोला पंजा, एक-दो नहीं आधी टीम का विकेट किया अपने नाम

IND vs BAN varun chakravarthy Rohit Sharma Virat Kohli shreyas iyer shubman gill Champions trophy 2025