Gautam Gambhir: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर अपने सख्त रवैये और कड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं। वह अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को भरपूर मौके देते हैं। उनके अब तक के कोचिंग करियर में यह साफ तौर पर देखने को मिला है। लेकिन गंभीर का यह अंदाज 2 खिलाड़ियों के लिए भारत के दरवाजे बंद करने वाला बन गया है। CSK के लिए खेलने वाले 2 भारतीय खिलाड़ियों को कोच लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। अब तो हालात ऐसे बन गए हैं कि उन्हें दूसरे देश के लिए खेलने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
Gautam Gambhir की वजह से बर्बाद हो रहा है इन 2 खिलाड़ियों का करियर!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/12/9CScNlahli9oJVKp7BLg.png)
मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को मौके मिलना बंद हो गए हैं। गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। उस सीरीज में गायकवाड़ का चयन नहीं हुआ था। उन्होंने आखिरी सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी। इसके बाद उन्हें कोई मौका नहीं मिला है, जबकि द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम में मौके मिल रहे थे। उन्होंने लंबे समय तक भारत के लिए मैच खेले और एक समय में उन्हें भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए चुना भी गया था।
ऋतुराज गायकवाड़ और शार्दुल ठाकुर की हो रही है अनदेखी
हालांकि, अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में ऋतुराज को तीनों फॉर्मेट में मौके मिलना दूर की बात है। अगर उन्हें सिर्फ एक फॉर्मेट में मौके मिल जाएं तो यह बड़ी बात होगी है। वह भी तब जब ऋतुराज का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में अच्छा है। हैरान करने वाली बात यह है कि ऐसा सिर्फ ऋतुराज के साथ ही नहीं बल्कि शार्दुल ठाकुर के साथ भी हो रहा है। उन्हें भी मौके नहीं मिल रहे हैं। मालूम हो कि शार्दुल टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। खास तौर पर विदेशी दौरों पर उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए शानदार रहा है। लेकिन अब उन्हें मौके मिलना भी बंद हो गए हैं
शार्दुल का पिछले कुछ मैचों में रहा है शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला था। उनकी जगह गौतम गंभीर ने बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को चुना। इस दौरान नीतीश ने बल्ले से जरूर अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन गेंद से उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया। ऐसे में भारत को शार्दुल की कमी खल रही थी। वहीं शार्दुल ने घरेलू मैदान पर रणजी खेलते हुए बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। उनके पिछले तीन मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 3 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। उन्होंने बल्ले से पांच पारियों में 55 की औसत से 275 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है।
ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर शिवम दुबे ने गेंद से हिलाई धरती, खोला पंजा, एक-दो नहीं आधी टीम का विकेट किया अपने नाम