चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर शिवम दुबे ने गेंद से हिलाई धरती, खोला पंजा, एक-दो नहीं आधी टीम का विकेट किया अपने नाम
Published - 18 Feb 2025, 07:35 AM

Table of Contents
Shivam Dube: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शिवम दुबे को टीम इंडिया में नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चुना गया है। वह मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसी कड़ी में अब शिवम ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विदर्भ के खिलाफ कहर बरपाया है। उन्होंने यह कारनामा गेंद से किया है। मुंबई के हरफनमौला प्लेयर ने एक, दो या तीन नहीं बल्कि पंजा खोलते हुए आधी टीम को पवेलियन भेज दिया है। उनकी ये फॉर्म देख सेलेक्टर्स भी हैरत में होंगे।
Shivam Dube ने रणजी में खोला पंजा
गत चैंपियन मुंबई की टीम रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में पहले दिन कुछ खास नहीं कर पाई। लेकिन मुंबई ने दूसरे दिन विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में वापसी की। पहले दिन विदर्भ ने 5 विकेट पर 308 रन बनाकर मुंबई के गेंदबाजों को रुला दिया, लेकिन दूसरे दिन शिवम दुबे (Shivam Dube) की शानदार तीखी गेंदबाजी के वजह से विदर्भ की हालत खस्ता हो गई। उन्होंने अकेले ही विदर्भ की आधी टीम को महज 49 रन पर ढेर कर दिया।
5-Fer in Ranjhi semis, I haven’t watched Jacques Kallis majorly play but I can proudly say that ive been watching Shivam Dube play🐐 pic.twitter.com/jc0ZrfymwI
— 𝐒𝐞𝐫𝐠𝐢𝐨 (@SergioCSKK) February 18, 2025
पांच विकेट लेकर चौंकाया
शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 11.5 ओवर गेंदबाजी की और कुल 49 रन दिए। उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका और 4 की इकॉनमी से कुल 5 विदर्भ बल्लेबाजों को आउट किया। इन पांच विकेटों में करुण नायर का विकेट भी शामिल है, जिनका हालिया फॉर्म काफी अच्छा है। उन्होंने हाल ही में शतक लगाया था। लेकिन दुबे ने उन्हें महज 23 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। दुबे की वजह से विदर्भ की टीम सिर्फ 383 रन ही बना पाई।
शानदार गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा
बता दें कि शिवम दुबे (Shivam Dube)की बल्लेबाजी की काफी चर्चा होती रहती है। क्योंकि उन्होंने कई बार शानदार बल्लेबाजी की है। लेकिन उनकी गेंदबाजी को लेकर कोई चर्चा नहीं होती। लेकिन विदर्भ के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उसने सभी को हैरान कर दिया है। उनकी शानदार गेंदबाजी ने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचा होगा। ऐसे में अगर दुबे को जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में मौका मिले तो कोई हैरानी नहीं होगी।
ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए एक दिन पहले ही भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित, बॉलिंग करने वाले 9 खिलाड़ियों को मौका
Tagged:
Champions trophy 2025 Shivam Dube Ranji Trophy 2025