केएल राहुल सेमीफाइनल जिताने के साथ बर्बाद कर दिया इन 4 खिलाड़ियों का करियर, टीम में जगह बनाना हो गया मुश्किल

सेमीफाइनल में केएल राहुल (KL Rahul) की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 रन की नाबाद ने न सिर्फ भारत को फाइनल का टिकट दिलाया बल्कि केएल की इस पारी ने भारत के चार खिलाड़ियों के करियर को भी लगभग खत्म कर दिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
KL Rahul In Semifinal

KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस मैच में भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने विजयी छक्का जड़कर भारत के फाइनल का टिकट पक्का करवाया था। 265 रनों का पीछा करते हुए भारत की तरफ से केएल ने 34 गेंदों पर तेज तर्रार नाबाद 42 रन बनाए थे। केएल की सेमीफाइनल में 42 रन की नाबाद पारी ने भारत के चार खिलाड़ियों का करियर लगभग वनडे से समाप्त कर दिया है। केएल के मौजूदा फॉर्म के बाद इनका प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना तो दूर टीम इंडिया के स्क्वाड से भी छुट्टी होती दिखाई दे रही है।

पंत की उम्मीद खत्म!

rishabh pant ODI

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर बैक-अप विकेटकीपर 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब तक उन्हें इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला खेलना का मौका नहीं मिला है। अब केएल राहुल (KL Rahul) की नाबाद 42 रन की पारी के बाद पंत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल खेलने की उम्मीद भी अब टूट चुकी है। टेस्ट में अपनी जगह स्थापित कर चुके पंत अभी भी व्हाइट बॉल में अपनी जगह बनाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन केएल के शानदार प्रदर्शन के बाद अब वनडे टीम में उनकी वापसी यहां से लगभग समाप्ति की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। पंत ने भारत के लिए आखिरी वनडे मुकाबला 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के विरुद्ध खेला था, जिसमें वह मात्र 6 रन बना सके थे।

संजू सैमसन की वापसी मुश्किल!

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया है। संजू ने टी20आई में भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक ठोका था, जबकि साउथ अफ्रीका दौरे पर संजू के बल्ले से दो शतकीय पारियां निकली थीं। इसके बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने संजू को वनडे में मौका देने की बात कही थी, लेकिन अब केएल (KL Rahul) की सेमीफाइनल में 42 रन की पारी ने संजू की वनडे में वापसी की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है।

जुरेल-ईशान की उम्मीदों पर लगा ताला!

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और मध्यक्रम बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का भारत के लिए वनडे में खेलने का सपना अब सिर्फ सपना बनकर रह सकता है, जिस तरह से केएल राहुल (KL Rahul) ने खुद को नंबर 5 और 6 बल्लेबाज के तौर पर स्थापित किया है और जिस तरह से उन्होंने सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच पर तेज तर्रार 42 रन ठोके हैं, उसके बाद वह भारत के लिए कम से कम 3 से 4 साल तक इस वनडे में अपनी जगह अभी से स्थापित कर चुके हैं। 

इसके बाद ईशान किशन और ध्रुव जुरेल की वनडे में वापसी की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है। वहीं, गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कहा था कि विकेटकीपर के तौर पर उनकी पहली पसंद केएल (KL Rahul) हैं और केएल हेड कोच और कप्तान की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं, जिसके बाद उनको अब वनडे से बाहर करना बेहद मुश्किल हो चुका है और जुरेल-ईशान का वनडे में खेलने की उम्मीदों पर लगभग ताला लग चुका है।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए इन 11 खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की, इन 5 स्पिनर को मिला मौका!

ये भी पढ़ें- "मैं और क्या ही कर सकता हूं..", छक्का जड़ सेमीफाइनल जिताकर केएल राहुल ने निकाला दिल का गुब्बार, कही इमोशनल कर देने वाली बात

team india kl rahul Sanju Samson rishabh pant Dhruv Jurel