KL Rahul: भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर नॉकआउट मुकाबले से बाहर कर दिया है। दुबई में खेले सेमीफाइनल मैच में भारत को 265 रनों का लक्ष्य कंगारुओं ने जीत के लिए दिया था, जिसको भारत ने 11 गेंदें शेष रहते 6 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत लिया है। सेमीफाइनल में भारत की जीत में केएल राहुल (KL Rahul) ने बल्ले से अहम योगदान दिया और तेज तर्रार नाबाद 42 रन बनाए। केएल ने भारत को विजयी छक्का लगाकर फाइनल में प्रवेश करवाया, ऑस्ट्रेलिया का उनके घर का टिकट भी काट दिया। इस जीत के बाद केएल राहुल ने अपने दिल का गुबार भी निकाला और कहा कि अब 'मैं और क्या कर सकता हूं..,।'
मैं अपने खेल से खुश हूं- केएल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/05/VFObqJPxH9duxhF4XyO8.png)
सेमीफाइनल में भारत के लिए 34 गेंदों पर उपयोगी 42 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया जो लगातार उनके बल्लेबाजी क्रम पर सवाल उठाते रहे हैं। केएल ने मैच के बाद एक अनौपचारिक इंटरव्यू में कहा कि
''इससे पहले मैं ऑस्ट्रेलिया में बतौर सलामी बल्लेबाज खेल रहा था और आप सभी जानते हैं कि उन गेंदों पर खेलना कितना चुनौतिपूर्ण होता है। वहां, से आकर फिर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना थोड़ा अलग होता है। लेकिन मुझे इससे किसी तरह की परेशानी नहीं है। बीते चार से पांच साल से मैं इसी तरह से व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहा हूं। मुझे अपने बल्लेबाजी क्रम में उतार-चढ़ाव की आदत हो चुकी है। मुझसे टीम में जहां पर भी खेलने को कहा जाता है मैं वहां खेलकर काफी खूब हूं और इसने मेरे खेल को काफी बेहतरन ढंग से समझने में मेरी काफी मदद भी की है। बीते कुछ वर्षों में इसने मुझे मेरी बाउंड्री-हिटिं स्किल को काफी बेहतर बनाने में काफी सहायता की है।''
"मैं और क्या कर सकता हूं.."- केएल
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने आगे कहा कि,
''मैं भारत के लिए साल 2020 से नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। लेकिन लोग यह भूल जाते हैं कि मैं इसी स्थान पर खेल रहा हूं। हर बार जब मैं किसी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करता हूं और वनडे से थोड़ा ब्रेक लेकर अगली सीरीज में आने पर लोग कहते हैं कि वह प्लेइंग इलेवन में कहां पर खेलेगा? ऐसे सवाल उठते रहते हैं। कभी-कभी मैं ड्रेसिंग रूम में बैठककर यही सोचता हूं कि मैं और क्या कर सकता हूं? लेकिन जहां भी मुझे खेलने को कहा जाता है मैं वहां खेलता हूं और मुझे लगता है कि जैसा रोहित ने मुझसे उम्मीद की थी मैंने वैसा प्रदर्शन किया है।''
ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जश्न में डूबे रोहित-विराट, ड्रेसिंग रूम में काटा जमकर बवाल, सेलिब्रेशन का VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें- काव्या मारन को ट्रॉफी जिताने को तैयार भारत का ये छुपा रुस्तम खिलाड़ी, IPL 2025 में साबित होगा छोटा पैकेट बड़ा धमाका